32MP Telephoto लैंस, 5000mAh बैटरी से लैस Oppo Reno 11 5G सीरीज हुई लॉन्च, दमदार है स्टोरेज-प्रोसेसर
Oppo Reno 11 5G Series Launch: ओप्पो ने रेनो 11 5जी सीरीज इंडिया में लॉन्च कर दी है. इन दोनों फोन्स में काफी तगड़ा प्रोसेसर और बैटरी बैकअप है. इन दोनों वेरिएंट्स को कंपनी ने 40,000 से अंदर उतारा है.
Oppo ने लॉन्च की Oppo Reno 11 5G सीरीज. इस सीरीज में Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G शामिल है. ये Oppo Reno 10 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है. इस सीरीज के स्मार्टफोन में काफी तगड़ा कैमरा, बैटरी परफॉर्मेंस और प्रोसेसर दिया गया है. बैटरी इनमें अलग-अलग 5000mAh और 2300mAh है. वहीं इन दोनों फोन्स में 256GB स्टोरेज, 32MP टेलीफोटो लैंस और ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इन्हें कंपनी ने 40,000 से कम कीमत में लॉन्च किया है.
Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G Price & Sale in India
Reno11 Pro 5G की कीमत 39,999 रुपये. इसकी पहली सेल 18 जनवरी, 2024 से शुरू होगी
Reno11 5G की कीमत 29,999 (128GB), 31,999 (256GB). इसकी पहली सेल 25 जनवरी, 2024 से शुरू होगी.
ये सभी स्मार्टफोन्स ई-कॉमर्स साइट Flipkart और OPPO के e-Store और रीटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे.
Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G Display
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Reno 11 5G में है 6.7-inch AMOLED 10-bit डिस्प्ले, 93% screen-to-body रेटियो. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 800nits ब्राइटनेस है. वहीं Reno 11 Pro 5G में है 6.7-inch AMOLED 10-bit डिस्प्ले, 93% screen-to-body रेटियो. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 950nits ब्राइटनेस है.
Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G Battery
OPPO Reno11 5G: 5000mAh + 67W फास्ट चार्जर
OPPO Reno11 Pro 5G: 4600mAh + 80W फास्ट चार्जर
Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G Processor
OPPO Reno11 5G: MediaTek Dimensity 7050, ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम
OPPO Reno11 Pro 5G: MediaTek Dimensity 8200, ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम
Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G Storage
OPPO Reno11 5G: 8GB + 128GB और 8GB + 256GB
OPPO Reno11 Pro 5G: 12GB + 256GB
Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G Color Options
OPPO Reno11 5G Colours: Wave Green और Rock Grey
OPPO Reno11 Pro 5G Colours: Pearl White और Rock Grey
Oppo Reno 11 5G और Oppo Reno 11 Pro 5G Camera Features
OPPO Reno11 5G Series: 50MP (मेन), 8MP (वाइड) और 32MP (टेलीफोटो), 32MP (फ्रंट) कैमरा. दोनों मॉडल्स में कैमरा फीचर्स एक जैसे हैं.
01:12 PM IST