OpenAI लाया ChatGPT का कस्टम वर्जन, कहां- 'नहीं पड़ेगी किसी कोडिंग की जरूरत'
OpenAI’s GPTs: GPT आपको किसी भी बोर्ड गेम के नियम सीखने में मदद कर सकता है. आपके बच्चों को मैथ सिखाने में मदद कर सकता है. जानिए और क्या-क्या देगा सुविधा.
OpenAI’s GPTs: सैम ऑल्टमैन की तरफ से चलाए जा रहे OpenAI ने अपने AI Chatbot ChatGPT के कस्टम वर्जन को लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की है. GPT कहलाने वाले ये AI मॉडल किसी के लिए ChatGPT का एक एनालॉग वर्जन बनाने का एक नया तरीका है, जो उनके रोजमर्रा के कामों में ज्यादा सहायक होता है और फिर उस क्रिएशन को दूसरों के साथ शेयर करता है.
बच्चों को मैथ खिलाने में करेगा मदद
एग्जांपल के लिए, GPT आपको किसी भी बोर्ड गेम के नियम सीखने में मदद कर सकता है. आपके बच्चों को मैथ सिखाने में मदद कर सकता है, या स्टिकर डिजाइन करने में मदद कर सकता है. कंपनी ने सोमवार देर रात अपने पहले डेवलपर्स सम्मेलन के दौरान कहा, ''कोई भी आसानी से अपना GPT बना सकता है, किसी कोडिंग की जरूरत नहीं है. आप इन्हें अपने लिए, अपनी कंपनी के इंटरनल यूज के लिए, या सभी के लिए बना सकते हैं.''
GPT स्टोर करेंगे लॉन्च- OpenAI
ChatGPT+ और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए GPT आज अवलेबल हैं, जिनमें कैनवा और जैपियर एआई एक्शन शामिल हैं और कंपनी जल्द ही और ज्यादा यूजर्स को जीपीटी पेश करने की योजना बना रही है.
OpenAI ने कहा, ''इस महीने के अंत में, हम GPT स्टोर लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें वेरिफाइड बिल्डरों के क्रिएशन शामिल होंगे.''
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
आने वाले महीनों में, आप इस आधार पर भी पैसा कमा पाएंगे कि कितने लोग आपके जीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं. कंपनी ने कहा, ''जीपीटी के साथ आपकी चैट बिल्डरों के साथ शेयर नहीं की जाती हैं. अगर कोई जीपीटी थर्ड पार्टी एपीआई का इस्तेमाल करता है, तो आप चुनते हैं कि डेटा उस एपीआई पर भेजा जा सकता है या नहीं.''
GPT के साथ शुरुआत कर सकते हैं एंटरप्राइज
उन्होंने कहा, ''हमने बिल्डरों को उनकी पहचान वेरिफाई करने की अनुमति देकर यूजर्स का विश्वास बनाने के लिए भी कदम उठाए हैं. हम निगरानी करना और सीखना जारी रखेंगे कि लोग जीपीटी का इस्तेमाल कैसे करते हैं और हमारी सुरक्षा कमियों को अपडेट और मजबूत करेंगे.''
आप जीपीटी को एक या ज्यादा एपीआई उपलब्ध कराकर कस्टम एक्शन को भी परिभाषित कर सकते हैं. एंटरप्राइज अब जीपीटी के साथ शुरुआत कर सकते हैं. वे अब कंपनी के अंदर यूजर्स को बिना कोड के इंटरनल जीपीटी डिजाइन करने और उन्हें अपने वर्कस्पेस में सुरक्षित रूप से प्रकाशित करने के लिए सशक्त बना सकते हैं.
07:25 PM IST