Online scam Call: देश में फर्जी नंबरों से कॉल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑनलाइन घोटाले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों की महनत की कमाई चुराने के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं और लोगों को फर्जी नंबरों से कॉल करके उन्हें जाल में फंसा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को सख्त हिदायत दी है और कहा है जल्द से जल्द वो फर्जी नंबर पर एक्शन ले. 

नहीं लिया एक्शन तो लगेगी पेनल्टी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश में हो रहे फर्जी नंबरों से स्कैम ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. इस बीच DoT ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को 30 सितंबर तक ग्राहकों द्वारा एप्लिकेशन के साथ दिए दस्तावेज डिजिटलाइज़ करने को कहा है. अगर कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं, जो इसे जानबूझकर ढिलाई की श्रेणी में जोड़ दिया जाएगा और उन पर पेनल्टी लग सकती है. 

बता दें, हाल ही में यूट्यूब स्कैम, ओटीपी स्कैम, वर्क फ्रॉम होम स्कैम्स सामने आए. वहीं अब एक और ऑनलाइन स्कैम सुर्खियों में आया है. इस घोटाले में लोगों के पास वॉट्सएप पर कॉल आ रहे हैं और वो घोटाले में फंस रहे हैं. ये घोटालेबाज +92 देश कोड से शुरू होने वाले फोन नंबर वाले लोगों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें फ्री में iPhone और अन्य Apple Products की पेशकश करके अपने घोटाले में फंसा रहे हैं.

कैसे रहें सुरक्षित?

1. Unknown नंबर से कॉल आए और आपसे पर्सनल जानकारी पूछी जाए तो उसको न बताएं. 

2. कॉल करने वाले को Verify करें. 

3. कॉल पर जरा भी संदेह है तो उसको तुरंत ब्लॉक या रिपोर्ट करें. 

4. कॉलर आईडी ऐप या ट्रूकॉलर जैसी सेवाओं का यूज करें जो संभावित स्कैम कॉल को पहचानने और ब्लॉक करने में मदद कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें