हाई एंड स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी OnePlus ने अपने नए स्‍मार्टफोन OnePlus 6T की लॉन्चिंग की तारीख में बदलाव किया है. यह स्‍मार्टफोन 30 अक्‍टूबर को लॉन्‍च होने वाला था लेकिन अब यह उससे एक दिन पहले 29 अक्‍टूबर को लॉन्‍च होगा. दरअसल, 30 अक्‍टूबर को ही Apple अपना नया आईपैड लॉन्‍च कर रही है इसलिए OnePlus ने OnePlus 6T की लॉन्चिंग की तारीख में बदलाव किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीईओ पेटे लाउ ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ बदला है. 8 अक्टूबर को जब हमने OnePlus 6T की लॉन्चिंग की घोषणा की थी तो हमने तय किया था कि हमारे इवेंट में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं. लेकिन एप्पल का इवेंट भी साथ होने से हमें अपनी तारीखों में बदलाव किया है.

OnePlus उन लोगों के पैसे वापस कर रही है, जिन्होंने OnePlus 6T की लॉन्चिंग के लिए टिकट बुक करवाए थे. OnePlus ने इस बात की पुष्टि की है कि तारीखों में ये बदलाव केवल अमेरिका के इवेंट के लिए किया गया है. भारत में OnePlus 6T स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को ही लॉन्च होगा. भारत में OnePlus 6T की लॉन्चिंग का ये इवेंट इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में होगा.