Nothing Phone 2a Plus features: स्मार्टफोन कंपनी नथिंग का नया Nothing Phone 2a Plus भारत में 31 जुलाई 2024 को लॉन्च होने वाला है. इससे पहले कंपनी द्वारा इस फोन के कुछ फीचर्स के डीटेल्स शेयर की थी. अब लीक्स के मुताबिक नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन ग्रे और ब्लैक कलर वेरिएंट में आएगा. वहीं, ये एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करेगा. वहीं, इसके साथ तीन साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और चार साल का सिक्युरिटी पैच भी आएगा.  

Nothing Phone 2a Plus features: 50 MP प्राइमरी सेंसर के साथ आएगा रियर कैमरा, सेल्फी कैमरे को किया अपग्रेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लीक्स के मुताबिक Nothing Phone 2a Plus स्मार्टफोन में Nothing Phone 2a का ही डिस्प्ले सेटअप होगा. इससे साफ है कि ये स्मार्टफोन 6.7 इंच के AMOLED पैनल के साथ आएगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस होगा. साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन होगा. कैमरे की बात करें तो रियर कैमरे में 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS के साथ और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल होगा. सेल्फी के लिए इसमें 50 MP कैमरा दिया गया है, साथ ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलेगा. 

Nothing Phone 2a Plus features: 45W की जगह 50W फास्ट चार्जिंग की मिलेगी सुविधा

बैटरी की बात करें तो Nothing 2a की तरह ही नथिंग 2a प्लस में भी 5000 mAh की बैटरी मिल सकती है. इसके फास्ट चार्जिंग को अपग्रेड किया जा सकता है इसमें 45W की जगह 50W फास्ट चार्जिंग होगी. गौरतलब है कि Nothing ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Phone 2a Plus नए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 चिपसेट पर चलेगा. इसमें ग्राफिक्स इंटेंसिव काम के लिए माली-G610 MC4 GPU होगा. इससे गेमिंग एक्सपीरियंस 30 फीसदी तक बढ़ जाएगा. 

लीक्स के मुताबिक रैम LPDDR5 होगी, जबकि स्टोरेज UFS 2.2 या UFS 3.1 हो सकता है. ये डिवाइस दो स्टोरेज 8GB रैम/256GB स्टोरेज और 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा. हालांकि, अभी इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.