Nothing Phone (2) Launch Tomorrow: इनोवेटिव डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगा Nothing- ऐसे देखें LIVE Streaming
Nothing Phone 2 launch event: कंपनी को अपने पहले फोन से काफी सक्सेस हासिल हुई थी. क्योंकि उसे ट्रांसपेरेंट डिजाइन, कम कीमत ने उसे खास बनाया. ठीक ऐसी ही उम्मीद Nothing को अपने अपकमिंग स्मार्टफोन से है. जानिए संभावित कीमत और फीचर्स
Nothing Phone 2 launch event: Nothing Phone (2) को लॉन्च होने में बस एक ही दिन बाकि है. इसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिरकार इसका ट्रांसपेरेंट लुक लोगों को काफी अट्रेक्ट करता है. कंपनी इस नए स्मार्टफोन को भी ट्रांसपेरेंट लुक में उतारेगी. ये कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है, जिसे 11 जुलाई LIVE Launch Event के दौरान पेश किया जाएगा.बता दें, कंपनी को अपने पहले फोन से काफी सक्सेस हासिल हुई थी. क्योंकि उसे ट्रांसपेरेंट डिजाइन, कम कीमत ने उसे खास बनाया. ठीक ऐसी ही उम्मीद Nothing को अपने अपकमिंग स्मार्टफोन से है.
कहां देखें Nothing Phone (2) Launch Event?
Nothing Phone (2) के LIVE Event को आप Nothing की ऑफिशियल साइट या फिर यूट्यूब हैंडल पर LIVE देख सकते हैं. इसे स्मार्टफोन और टैबलेट दोनों पर देखा जा सकता है.
Nothing Phone (2) की संभावित कीमत?
फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के मुताबिक, इसे 40,000 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत Nothing Phone (1) के मुकाबले ज्यादा हो सकती है.
Nothing Phone (2) डिजाइन
नथिंग के इस फोन के लुक को कंपनी ने लॉन्च से पहले ही रिवील कर दिया है. इस फोन में भी Nothing Phone 1 की तरह ही बैक में Glyph लाइटिंग फीचर जोड़ा जाएगा. वहीं कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के बैक पैनल के डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया है. लीक्स के मुताबिक इन फोन को दो कलर ऑप्शन ग्रे और व्हाइट में लॉन्च किया जा सकता है. (Nothing Phone 2 Colors Option) वहीं लॉन्च से पहले ही फोन से जुड़े कुछ फीचर्स लीक हो गए हैं. (Nothing Phone 2 Flagship phone)
Nothing Phone (2) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
Phone (1) को मिड रेंज के हिसाब से Snapdragon 778G+ Chip के साथ उतारा था. लेकिन Nothing phone (2) में यूजर्स को मिलेगा Snapdragon 8+ Gen 1 Soc प्रोसेसर. वहीं ये 8GB, 12GB RAM के साथ आ सकता है, जिसमें 128GB, 256GB, 512GB स्टोरेज मिल सकता हैं, जो यूजर्स का एक्सपीरियंस और शानदार बनाएगा.
कैमरा फीचर्स
Nothing Phone (2) डुअल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा. इसके प्राइमरी और अल्ट्रावाइड दोनों कैमरा 50MP के हो सकते हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें मिलेगा 32MP का कैमरा.
कंफर्म हुए फीचर्स
Nothing Phone (2) के अब तक कंफर्म हुए फीचर्स की बात करें तो इसमें 33 LED लाइटिंग जोन्स मिलेंगे, जो पिछले साल आए फोन के मुकाबले बड़ा अपग्रेड है. Phone (1) में 12 LED लाइटिंग जोन्स दिए गए थे. इसके अलावा यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 4,700mAh की बैटरी के साथ आएगा. फोन में वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है.
डिस्प्ले (Nothing Phone (2))
पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone (1) में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. फोन में FHD+ रेजलूशन का डिस्प्ले दिया गया है.
बैटरी (Nothing Phone (2))
Nothing Phone 2 में मिल सकती है 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 33W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग फीचर मिल सकता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. यह फोन Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 1 पर काम कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें