Nothing Phone (1) में दिखा यूजर्स का जबरदस्त क्रेज, अब तक हुई ₹2 लाख से ज्यादा बोली- जानिए सभी खूबियां
Nothing Phone (1): इस फोन को कंपनी ग्लोबली 12 जुलाई को लॉन्च करेगी. ट्रांसपैरेंट बॉडी वाले इस फोन से जुड़े संभावित स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में आप नीचे दी हुई डीटेल्स में जान सकते हैं.
Nothing Phone (1) को लेकर यूजर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस फोन की हाल ही में तस्वीर सामने आई है, जिसके लुक्स और डिजाइन को देख यूजर्स के बीच इसको लेकर चर्चा बनी हुई है. अब कंपनी ने इसका नया Hands-on वीडियो रिवील किया है, जिसके लुक एंड फील को देख आप झूम उठेंगे. Carl Pei ने ट्वीट कर बताया कि कंपनी ने Stock X पर इसके 100 यूनिट्स को सेल के लिए उपलब्ध कराया था, जहां इसके एक यूनिट के लिए $2679 (लगभग 2,09,333 रुपये) तक की बोली लगी है. सेल के रिकॉर्ड को देख यूजर्स के बीच इस स्मार्टफोन का खरीदने का इंट्रस्ट काफी तेजी से बढ़ गया है.
कब देगा Nothing Phone (1) दस्तक
Nothing Phone (1) को ग्लोबली 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं. कंपनी ने बीते साल Nothing Ear (1) लॉन्च किए थे, जिसकी पूरी बॉडी ट्रांसपैरेंट थी. ठीक इसी तरह कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन की फुल बॉडी भी ट्रांसपैरेंट होगी. इसके हैंड्स-ऑन वीडियो और कंपनी की तरफ से जारी टीज किए गए पोस्टर में आप इस स्मार्टफोन को देख सकते हैं.
कैसा होगा डिजाइन और कैमरा
पिछले हफ्ते नथिंग फोन 1 के रियर यानी बैक पैनल का डिजाइन सामने आया था. Marques Brownlee द्वारा शेयर किए गए YouTube वीडियो में इसका फ्रंट पैनल भी देखा जा सकता है. इसके बैक पैनल में यूनिक डिजाइन देखा जा सकता है. फोन में मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जाएगा. वहीं, इसमें दो रियर कैमरे दिए जाएंगे. फोन के बैक में कई LED लाइट्स दिए गए हैं, जो नोटिफिकेशन्स, कॉलिग आदि के समय ब्लिंक करेंगे.
इस फोन के कैमरे की बात करें तो बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) फीचर के साथ मिलेगा. साथ ही, फोन में 2MP का एक मैक्रो कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP कैमरा मिल सकता है.
Nothing Phone (1) के संभावित फीचर्स
सामने आए हैंड्स-ऑन वीडियो में इसका फ्रंट पैनल अन्य किसी Android स्मार्टफोन की तरह ही है. डिस्प्ले के ऊपरी साइट में पंच-होल कट दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा मिलेगा. यह फोन 6.55 FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है. फोन के डिस्प्ले में 90Hz हाई रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है.
Nothing Phone (1) के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 कस्टमाइज्ड प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है. यह 4,500mAh की बैटरी और फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है. इसमें Android 11 पर बेस्ड Nothing OS मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें