Nothing ने भारत में लॉन्च किए ChatGPT सपोर्ट वाले दो नए Earbuds, जान लें कीमत और फीचर्स
Nothing Earbuds Ear: कंज्यूमर टेक ब्रांड Nothing ने गुरुवार को भारत में दो नए वायरलेस ईयरबड - ईयर और ईयर (ए) लॉन्च किया है.
Nothing Earbuds Ear: कंज्यूमर टेक ब्रांड Nothing ने गुरुवार को भारत में दो नए वायरलेस ईयरबड - ईयर और ईयर (ए) लॉन्च किया है. ये ईयरबड कंज्यूमर्स का ओवरऑल यूजर एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए ChatGPT के साथ आते हैं.
Nothing Earbuds: कीमत
कंपनी ने बताया कि Nothing Ear की कीमत 11,999 रुपये और Nothing Ear (a) की कीमत 7,999 रुपये है. कस्टमर्स के लिए ईयर (ए) 22 अप्रैल से खरीद के लिए उपलब्ध होगा जबकि ईयर 29 अप्रैल से ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर उपलब्ध होगा.
Nothing Ear में एक ट्रांसपरेंट ईयरबड डिज़ाइन है, जबकि ईयर (ए) फ्रेश बबल डिज़ाइन और पीले रंग के साथ आता है.
एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे का प्लेबैक
Nothing ने बताया कि एक बार चार्जिंग केस के साथ ईयर को फुल चार्ज करने के बाद आपको 40 घंटे से अधिक का प्लेबैक मिलता है. इसमें 8.5 घंटे का नॉन स्टॉप प्लेबैक शामिल है. ईयरबड्स 2.5 वॉट पर वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं. वहीं, ईयर (ए) पर यूजर्स को चार्जिंग केस के साथ पूरा चार्ज करने के बाद 42.5 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिलता है.
चैटजीपीटी के साथ आता ईयरबड
नथिंग के को फाउंडर और सीईओ Carl Pei ने एक स्टेटमेंट में कहा, "चैटजीपीटी को नथिंग ईयरबड्स के साथ इंटीग्रेट करके हमने बदलाव की दिशा में अपना पहला कदम उठाया है. इसमें नए ईयर और ईयर (ए) और नथिंग ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) शामिल हैं. अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है,"