नथिंग इवेंट में हुआ Nothing Phone 1 का खुलासा, Qualcomm Snapdragon चिपसेट के साथ जल्द लेगा पहला फोन एंट्री
Nothing Phone 1:
Nothing Phone 1: Nothing ने अपने ऑनलाइन इवेंट में अपने पहले स्मार्टफोन की ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दी है. इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि वो Summer 2022 में अपना पहला स्मार्टफोन यानी Nothing Phone 1 को लॉन्च करने वाला है. इसके लिए कंपनी ने अपना एक Operating System भी तैयार किया है, जिसे अगले महीने यानी अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा.
Nothing Phone 1 की खास बातें
Nothing Phone 1 का हुआ ऐलान
- Nothing Phone 1 आने वाले Summer 2022 में लॉन्च किया जाएगा.
- Nothing अपने फोन के लिए अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम Nothing OS लॉन्च करेगा.
- Nothing ने दावा किया है कि उनका ओएस काफी फास्ट और स्मूद होगा। ऐप्स खुलने और बंद होने की स्पीड सुपरफास्ट होगी.
- Nothing Phone 1 में 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलेंगे और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.
- Nothing वॉयस रिकॉर्डर में एक टेप-रिकॉर्डर टाइप डिजाइन वाला ह्यूम टच (human touch) प्रोवाइड करेगा, जिसके लिए वो डॉट मैट्रिक्स फोंट और रेट्रो ग्राफिक का यूज करेगा.
- Nothing ने AirPods और Tesla vehicles जैसे थर्ड पार्टी प्रॉडक्ट्स का सपोर्ट देने का भी वादा किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन्स का इंतजार
Nothing Phone 1 की कीमत के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि इस ब्रांड के फाउंडर Carl Pei ने OnePlus के स्टार्ट-अप में मदद की थी, जिसने कम कीमत में प्रीमियम स्मार्टफोन्स पेश किए थे. ऐसे में Nothing Phone 1 से भी कुछ वैसी ही उम्मीद है.
Nothing Phone 1 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इतना तो साफ हो गया है कि कंपनी अपने अपकमिंग ओएस पर बेस्ड फोन लॉन्च करेगी. इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon का चिपसेट लगाया जाएगा, जिसके बारे में इवेंट में जानकारी दी गई थी.