Nothing Ear 1 इयरवड्स इन दिनों काफी चर्चाओं में है. कंपनी इसे आने वाली 27 जुलाई को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. यह ईयरबड्स बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी. OnePlus के पूर्व Co-Founder Carl Pei ने खुद इस कंपनी की शुरुआत करने के लिए पिछले साल OnePlus को छोड़ दिया था. Nothing ear 1 डिवाइस Carl Pei ने नए स्टार्ट अप के रूप में अपना पहला प्रोडक्ट निकाला है. इसको लेकर Carl Pei ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने लॉन्चिंग से पहले ही Nothing ear (1) के खास स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ उन्होंने उनकी कंपनी के बारे में कुछ खास जानकारी साझा की है.  

Nothing Ear 1 की क्या होगी कीमत?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर इसकी कीमत का मुकाबला Apple AirPods Pro के साथ किया जाए, तो Nothing Ear 1 कम कीमत में लॉन्च होगा. बता दें कि Apple के इस प्रोडक्ट की कीमत 18,600 रुपये है. कंपनी के पहले प्रोडक्ट की कीमत के लिए अब लोगों को लॉन्चिंग तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

Nothing ear (1) की कीमत लगभग 7,300 रुपये, जिसकी यूरोप में 8,700, UK में 10,200 रुपये होगी. यह नया ईयरबड नए Pixel Buds A series को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार है. Pei ने बताया कि कंपनी इसके किफायती कीमत में लॉन्च करने के लिए इसलिए सक्षम है क्योंकि इसे ऑनलाइन सेल किया जाएगा. कुछ समय पहले निर्माता ने खुलासा किया था कि भारत में इनकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से की जाएगी.

Nothing Ear 1 में होंगे ये स्पेसिफिकेशन्स

Carl Pei ने इस बात की जानकारी दी है कि हाई क्वालिटी वाला ट्रांसपेरेंट प्रोडक्ट बनाना बेहद मुश्किल है, क्योंकि उन्हें कई पेरेमीटर्स पर सोच-विचार करना पड़ता है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nothing ear (1) में 3 हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन लगे मिलेंगे. साथ ही AirPods Pro में दिए गए सभी फीचर्स के साथ-साथ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर भी दिया जाएगा.

कंपनी के बारे में बात करते हुए Pei ने कहा कि केवल Essential IP कंपनी के पहले प्रोडक्ट में ही नहीं बल्कि किसी प्रोडक्ट में दिखाई देगा. उनके पास एसेंशियल के साथ कुछ भी करने की कोई योजना नहीं है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि कंपनी भविष्य में अपना विचार नहीं बदल सकती है. इन्हें पहले U.K., India, Europe और North America में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद इसकी एंट्री Japan और Korea समेत अन्य जगह होगी. Nothing ear 1 की आधिकारिक घोषणा 27 जुलाई को की जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें