मोबाइल फोन के बाद अब Nokia बेचेगी टीवी, Flipkart पर 10 दिसंबर से शुरू होगी सेल
मोबाइल फोन (Smartphone) बनाने वाली कंपनी नोकिया (Nokia) ने टेलीविजन के बिजनेस में भी कदम रख दिया है. अब आप नोकिया के टीवी का भी मजा ले पाएंगे. कंपनी ने 55 इंच का 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है.
मोबाइल फोन (Smartphone) बनाने वाली कंपनी नोकिया (Nokia) ने टेलीविजन के बिजनेस में भी कदम रख दिया है. अब आप नोकिया के टीवी का भी मजा ले पाएंगे. कंपनी ने 55 इंच का 4K स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है. इस टीवी के सेल के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) से साझेदारी की है. इसकी सेल 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. यूजर फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकते हैं. इस टीवी की कीमत 41,999 रुपए है.
मिल रहा ऑफर
कंपनी टीवी पर ग्राहकों को 10 फीसदी की छूट देगी. इसके अलावा ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा. इसके साथ ही इस टीवी में JBL के स्पीकर का यूज किया गया है और इसकी साउंड क्वॉलिटी काफी अच्छी है. फ्लिपकार्ट के मुताबिक, ग्राहकों को पहली बार किसी टीवी में जेबीएल का ऑडियो सपोर्ट सिस्टम मिलेगा.
टीवी की खासियत
यह टीवी एंड्राइड 9 पाई पर आधारित है. यह टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें गूगल प्ले स्टोर की सुविधा भी दी गई है, जिससे यूजर अपनी पसंद के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही टीवी में 2.25 जीबी क रैम दी गई है. इस टीवी में PureX क्वॉड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा नोकिया स्मार्ट टीवी में इंटेलिजेंट डिमिंग टेक्नॉलजी, डॉल्बी विजन और HDR 10 जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
टीवी के डिस्प्ले की बात करें तो यह भी काफी आकर्षक है. टीवी में 55 इंच का Ultra HD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही टीवी को बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा इस टीवी में Netflix और YouTube के लिए गूगल वॉइस असिस्टेंट की सुविधा भी दी गई है.
इन टीवी से होगा मुकाबला
नोकिया के इस टीवी का सीधा मुकाबला थॉमसन, शाओमी, मोटोरोला, Vu और सैमसंग के टेलिविजन से होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन कंपनियों ने भी उतारे टीवी
बता दें कि नोकिया स्मार्ट टीवी को भारत में ही बनाया जाएगा. वहीं टीवी के मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी फ्लिपकार्ट की रहेगी. कुछ महीने पहले मोटोरोला और शाओमी ने भी बाजार में टीवी उतारे हैं.