Nokia G21 Smartphones Launched in India: नोकिया ने देश में अपनी G सीरीज का नया स्मार्टफोन Nokia G21  लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन हैं, जिसे ग्राहक 15,000 रुपए से कम में खरीद सकते हैं. इसमें आपको Unisoc T606 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5050mAh बैटरी मिलेगी. खास बात ये है कि इस फोन की बैटरी लाइफ 3 दिन तक रहती है. ज़ी बिजनेस के साथ एक्सक्ल्यूसिव बातचीत में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट 'संमीत सिंह कोचर' ने कहा कि चिपसेट की कमी के चलते भारत में हम फोन की शॉर्टेज नहीं होने देंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

V.P संमीत सिंह कोचर ने कही ये बात

उन्होंने आगे कहा कि, 'हम सबको बेस्ट मोबिलिटी ऑफर करने में विश्वास रखते हैं. नोकिया G-series हमारी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज है, स्टाइलिश नॉर्डिक डिजाइन का लोगों को प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरियंस देगी. इसके अलावा सिक्योरिटी और लॉ बैटरी के मामले में ग्राहकों को निराश नहीं करेंगे. Nokia G21 उन लोगों के लिए क्रिएट किया गया है, जिन्हें क्रिएट करना पसंद है. इस फोन में बैटरी, कैमरा को लेकर काफी फोकस किया गया है. इसका कैमरा लो-लाइट में कैप्चर करेगा, साथ ही Android OS के डाटा सिक्योरिटी को अप-टू-डेट रखेगा.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कंपनी ने आज अपनी जी-सीरीज के साथ Nokia C01 Plus स्मार्टफोन और दो फीचर फोन Nokia 105 और Nokia 105 Plus को भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं G21 से जुड़ी उपलब्धता, कीमत, फीचर्स के बारे में.

Nokia G21 Price and Availability

भारत में Nokia G21 की कीमत 12,999 रुपये है, जिसमें फोन का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. फोन की सेल सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट व Nokia वेबसाइट पर शुरू होगी.

Nokia G21 के Specifications

  • 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले
  • Unisoc T606 प्रोसेसर
  • 4GB RAM, 64GB/128GB स्टोरेज
  • 50MP + 2MP + 2MP रियर
  • 8MP सेल्फी कैमरा
  • 5050mAh बैटरी

Nokia G21 फोन एंड्रॉयड 11 पर रन करता है. इसमें 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसके अलावा, यह Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB ऑप्शन मिलते हैं.

फोटोग्राफी के लिए Nokia G21 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा फोन में 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है. कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें नाइट और पोट्रेट मोड मिलते हैं.

यह फोन 5,050mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा. फोन में चार्जिंग के लिए USB Type C पोर्ट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक की देता है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.Nokia G21 के साथ Nokia C01 Plus स्मार्टफोन और दो फीचर फोन Nokia 105 और Nokia 105 Plus और Nokia Comfort Earbuds लॉन्च हुए हैं.