नोकिया ब्रांड नाम से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल आगामी 7 मई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 4.2 पेश करने जा रही है. हाल में कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो (GIF) डाली है जिसमें स्मार्टफोन में शामिल यूनिक नोटिफिकेशन LED पावर बटन देखा जा सकता है. इस बटने के बारे में ऐसे समझें कि यह एक प्रकार का यूनिक पावर बटन है जिसके चारों तरफ नोटिफिकेशन आने पर LED लाइट जलेगी. माना जा रहा है कि इसके फीचर्स के साथ-साथ युवाओं को यह बटन काफी आकर्षित करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने सबसे पहले बीते 3 मई को इस नए स्मार्टफोन Nokia 4.2 को लेकर जानकारी शेयर की है जिसमें संकेत दिए हैं कि 7 मई को यह स्मार्टफोन भारत में दस्तक देगा. आपको बता दें कि HMD Global ने अपने दो नए स्मार्टफोन Nokia 4.2 और Nokia 3.2 को भारत में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया था. इसके बाद ही यह कहा जा रहा था कि कंपनी कुछ समय में ही अपने नए स्मार्टफोन पेश करेगी.

जानकार यह भी कह रहे हैं कि हो सकता है कंपनी इस फोन के साथ-साथ एक अन्य स्मार्टफोन Nokia 3.2 को भी बाजार में पेश कर सकती है. एचएमडी ग्लोबल ने इसी साल हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में उपर्युक्त दोनों हैंडसेट को प्रदर्शित किया था. बीजीआर की खबर के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉइड वन प्रोग्राम मौजूद है और इनमें डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है.

Nokia 4.2 की स्पेसिफिकेशंस

इसमें 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले है

इसमें Qualcomm Snapdragon 439 SoC प्रोसेसर है

फोन के पीछे 13+2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा है

सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है

फोन में फेस अनलॉक और फिंगरफ्रिंट सेंसर हैं

यह फोन दो वेरिएंट 2GB रैम+16GB स्टोरेज और 3GB रैम+32GB स्टोरेज में हैं

ये स्मार्टफोन ब्लैक और पिंक स्टैंड कलर में उपलब्ध होंगे

Nokia 3.2 की स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.26 इंच का एचडी डिस्प्ले है

फोन में 4,000 mAh क्षमता की बैटरी लगा है जो शानदार पावर बैकअप देती है

स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 429 SoC प्रोसेसर है

फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है

यह फोन दो वैरिएंट- 2GBरैम+16GB स्टोरेज और 3GBरैम+32GB स्टोरेज के साथ आएगा

इस फोन में भी फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट स्कैनर मौजूद है

ये फोन ब्लैक और स्टील कलर ऑप्शन के साथ आएगा