Noise new TWS Earbuds under 2500: अगर आप भी ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. Noise अपने ग्राहकों के लिए Noise Air Buds Pro लेकर आई है. कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इन ईयरबड्स की खास बात ये है कि ये टच कंट्रोल के साथ-साथ एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) फीचर के साथ आते हैं. आइए जानते हैं Noise Air Buds Pro की कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में सबकुछ.

Noise Air Buds Pro की भारतीय कीम 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Noise new TWS Earbuds की कीमत कंपनी ने 2499 रुपये रखी है. कलर ऑप्शंस की बात करें, तो इसे व्हाइट, ब्लैक और ब्लू 3 कलर में उतारा गया है. ग्राहक इन ईयरबड्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Amazon और Flipkart से खरीद सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

Noise Air Buds Pro के फीचर्स 

Noise Air Buds Pro 10mm स्पीकर ड्राइवर के साथ पेश किया गया है. इनमें -25dB तक की आवाज को कम करने के लिए एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) फीचर दिया गया है, SBC ऑडियो कोडक सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ वर्जन 5 कनेक्टिविटी मिलती है जिसकी ज्यादा से ज्यादा रेंज 10 मीटर की है.

इस डिवाइस को In-Ear डिजाइन और सिलिकॉन टिप्स के साथ पेश किया गया है. इस फीचर से यूजर्स का एक्सपीरियंस सिक्योर फिट रहेगा. कॉलिंग के लिए हर बड में डुअल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. खास बात ये है कि Noise Earbuds को आप एंड्रॉयड और ios दोनों ही डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

कम समय में फास्ट चार्जिंग

इसके अलावा इसमें यूजर्स के लिए टच कंट्रोल फंक्शन भी उपलब्ध कराया गया है, जिसकी मदद से आप कॉल्स को आंसर और रिजेक्ट, म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल, वॉइस असिस्टेंट जैसे कि गूगल असिस्टेंट और Siri को कमांड और वॉल्यूम को एडजस्ट कर सकते हैं. इन ईयरबड्स को चार्ज करने में आपको 1.5 घंटा लग सकता है. लेकिन इसको चार्जिंग केस USB-Type C केबल के जरिए 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए Noise Air Buds Pro TWS Earbuds को कंपनी ने IPX5 रेटिंग मिली है.

बता दें इन ईयरबड्स को आप Charging Case के साथ 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 4 घंटे तक साथ देते हैं और इन्हें चार्जिंग केस के साथ चार बार चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि Active Noise Cancellatio मोड ऑन होने पर सिंगल चार्ज पर बैटरी ड्रॉप होकर 3.5 घंटे और चार्जिंग केस के साथ 14 घंटे की ही बैटरी लाइफ मिलेगी.