यह ऐप बढ़ाए आपकी सोशल नेटवर्किंग, दोस्तों के साथ करें फ्री ऑडियो कॉल
लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं. एक-दूसरे से संपर्क का बस इंटरनेट ही एक माध्यम है.
लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं. एक-दूसरे से संपर्क का बस इंटरनेट ही एक माध्यम है. लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने विचार और अनुभव साझा करने के साथ अपने सुख-दुख भी इस पर शेयर कर रहे हैं.
दोस्तों के साथ चैटिंग, परिजनों के साथ संबंध निभाने में सोशल मीडिया अहम रोल निभा रहा है. वैसे तो सोशल मीडिया पर फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे तमाम प्लेटफॉर्म हैं जहां लोग अपना दायरा बढ़ाकर समाज से जुड़े हुए हैं. इस कड़ी में अब एक और ऐप डेडियो भी जुड़ गया है.
डेडियो ऐप पर आप नए दोस्त बना सकते हैं और उनके साथ अपने विचार, अनुभव, फोटो साझा करने के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं. यहां आप अपने वर्किंग फील्ड, आपके इंटरेस्ट और आपके ग्रुप के हिसाब से दोस्तों का चुनाव कर सकते हैं.
डेडियो पूरी तरह से फ्री ऐप है. यहां आपको बिना पैसे खर्च किए अनलिमिटेड मैसेज करने की सुविधा मिलती है. यहां आप ऑडियो मैसेज कर सकते हैं. ऑडियो मैसेज के जरिए यूजर्स को ये समझने में आसानी होती है कि दूसरी तरफ वास्तव में वही आदमी है जिससे आप बात कर रहे हैं. यानी प्रोफाइल फेक नहीं है. दूसरी चीज जो डेडियो को खास बनाती है वह ये है ऑडियो कॉल में आपका नंबर डिस्प्ले नहीं होता. आपको किसी भी प्रोफाइल के लिए नंबर शेयर नहीं करना पड़ता.
डिजिटल गिफ्ट शॉप
इस ऐप पर आपको गिफ्ट शॉप का ऑफर भी मिलेगा जिसमें आप 10 रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक के गिफ्ट अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. खास बात ये है कि गिफ्ट पर आपको 70 जफीसदी पैसे कैशबैक के तौर पर मिल जाएंगे.
फिलहाल यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर है, जिसे अगले कुछ महीनों में iOS वर्जन पर लॉन्च कर दिया जाएगा.