MWC 2024: बार्सिलोना में Mobile World Congress 2024 इवेंट चल रहा है. ये साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट होता है. इसमें कई बड़ी टेक कंपनियां अपने नए-नए प्रोडक्ट्स को अनवील-शेकेस और लॉन्च कर सकती हैं. इसी के साथ Lenovo ने इवेंट के दौरान दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले लैपटॉप (Lenovo Transparent Display Laptop) लॉन्च किया है. इस लैपटॉप की स्क्रीन में 55% ट्रांस्पेरेंसी का इस्तेमाल किया गया है. मतलब स्क्रीन से आर-पार सबकुछ देखा जा सकता है. साथ ही इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) इंटीग्रेट किया गया है. 

55% ट्रांसपेरेंसी डिस्प्ले वाला पहला लैपटॉप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लैपटॉप की डिस्प्ले फुली ट्रांसपेरेंट है, जो 55% ट्रांसपेरेंसी के साथ आती है. ये लैपटॉप 17.3 इंच के बेडेल लैस डिस्प्ले के साथ आते हैं. इस डिस्प्ले के आर-पार देखा जा सकता है. 

दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले लैपटॉप शोकेस

इस लैपटॉप में माइक्रो LED स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि काफी Thin है. इसका साइज है 3.98mm. इसमें 720 पिक्सल रेजोल्यूशन, 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है. बेजल्स इसके 17.3 इंच के हैं.

माइक्रो-LED ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले से लैस

डिस्प्ले साइज- 3.98mm

720 पिक्सल रेजोल्यूशन

3000nits पीक ब्राइटनेस

बेजल्स- 17.3 इंच

लैपटॉप में दिया गया इनबिल्ट AI

सबसे खास बात ये है कि Lenovo ने न सिर्फ ट्रांसपेरेंट फील से सरप्राइज किया बल्कि लैपटॉप को इनबिल्ट Artificial Intelligence से भी लैस रखा है. यही टेक्नोलॉजी है जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देती है. हालांकि ये एक कॉन्सेप्ट मॉडल है. इसे फिलहाल खरीदा नहीं जा सकेगा.

Stylus Pen के साथ कर सकते हैं क्रिएटिविटी

इंट्रस्टिंग बात तो ये है कि इसमें कीबोर्ड पैनल भी ट्रांसपेरेंट रखा है. स्टैंडर्ड कीबोर्ड की तरह आपको इसमें Key Buttons नजर नहीं आएंगे. इस पर Keys को लेजर से प्रोजेक्ट किया जाता है. आप इसे Sketch Pad की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके साथ ये Stylus Pen मिलता है. इस पेन की मदद से क्रिएटिव काम भी किए जा सकते हैं.  

Lenovo का कॉन्सेप्ट मॉडल है ये लैपटॉप

ये नेक्स्ट जेनरेशन टेक्नोलॉजी से लैस दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप है. अब ये कन्सेप्ट हकीकत में कब तक बाजार में आता है ये देखना होगा. इवेंट में कंपनी ने इसी लैपटॉप को ही नहीं. कई लैपटॉप को लॉन्च किया है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस हैं.