मुंबई में बेस्ट बसों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. अब बेस्ट बस से जुडी सारी जानकारी इस ऐप के जरीए मुसाफिरों को मुहैया होंगी. बेस्ट की तमाम बस जीपीएस से जुड़ी होंगी और इससे यह पता चल पाएगा कि फलां नंबर की बस किस स्टॉप कितनी देर में पहुंचेगी. यह ऐप गुगल प्ले स्टोर और आईओएस पर भी मुहैया होगा. इसके अलावा मुंबई में अब इलेक्ट्रिक एसी बस सर्विस शुरु हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई बस यात्रा अब सुलभ हो गई है. बेस्ट प्रवास ऐप मुसाफिरों लिए खासा फायदेमंद रहेगा. इससे महानगर मुंबई में यात्रा करना आसान होगा. बेस्ट प्रवास ऐप में सभी बसों की जानकारी रहेगी. आपकी यात्रा कितने वक्त में समाप्त होगी, इसकी जानकारी भी होगी. आप अपने तय स्टॉप पर पहुंचने का अलार्म भी इस ऐप मे रख सकते हैं. अगर बस में कोई चीज रह जाती है तो उसकी शिकायत भी ऐप से की जा सकती है. आप अपने रोज का रूट भी ऐप के जरीए तय कर सकते है. आपकी बस आपके स्टॉप पर कब तक पहुंचेंगी इसकी जानकारी भी मिलेगी.

बेस्ट के पीआरओ मनोज वराडे ने बताया कि बेस्ट के यात्रियों को ध्यान मे रखकर ही यह ऐप बनाया गया है. उनको जो जानकारी चाहिए वह सबकुछ इस ऐप मे है. आने वाले दिनों में इसमे कई रोचक फिचर्स भी जोड़े जाएंगे. जिससे बेस्ट में यात्रा करना काफी आसान होगा.  

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

इसके अलावा बेस्ट ने अपनी इलेक्ट्रिक एसी बस भी शुरु की. इस बस में क्लच नहीं है. बस सीसीटीवी से लैस है. इसमें 31 यात्री सफर कर सकते हैं. एक बार चार्ज करने पर 70 किलोमीटर/घंटे की स्पीड से यह बस 170 से 180 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. 3 से 4 घंटे में बस की बॅटरी चार्ज होती है. इस बस का न्यूनतम भाडा 6 रुपये होगा और 25 रुपये मैक्सिजमम भाडा हो सकता है. बस मे मोनिटर द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है. कोई भी आपात स्थिती में कंट्रोल रुम में संदेश भेजने की सुविधा बस में है. पैनिक बटन दबाने की सुविधा भी बस में दी गयी है.

इस महिने के अंत तक 40 इलेक्ट्रिक एसी बसे सेवा में आएंगी. जिसके लिए बेस्ट के ड्राइवरों को ट्रेनिंग भी दी गई है. धारावी में चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

(रिपोर्ट- बागेश्री कानडे/मुंबई)