अक्सर मुंबई की सड़कों पर पीछे से आती बेस्ट की बसों को राहगीर बिना मुड़े ही भांप लेते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, मुंबई की सड़कों पर इतनी बेफिक्री ठीक नहीं. क्योंकि अब बेस्ट बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों की नई फ्लीट शामिल हो गई है. ये बिना आवाज चलनेवाली बसें धूल भी नहीं उड़ातीं. लिहाजा फर्राटे भरतीं मोटरों और कारों के शहर में इन इलेक्ट्रिक बसों की खूबियां, बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखी जा रही है.
1/3
24 ई-बसों की मिली सौगात
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बेस्ट बस को 24 नई इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी. जिससे मुंबईकरों को आरामदायक सफर करने का मौका मिल सकेगा. वैसे पहले से बेस्ट बसों की फ्लीट में 174 ई-बसें चल रही हैं. नई बसों के मिलने से इसकी क्षमता बढ़कर 198 हो गई है.
2/3
2023 तक 1800 बसें करने का टार्गेट
बेस्ट बसों के बेड़े में वैसे साल 2023 तक 1800 बसें इलेक्ट्रिक बसें करने का इरादा है. 1800 बसों की फ्लीट यानी मौजूद बसों की संख्या का 45 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रिक बसों का होगा.
बेस्ट बस की ओर से ऐलान किया गया है कि इस महीने के भीतर 140 और इलेक्ट्रिक बसें फ्लीट में शामिल की जाएंगी. इन बसों को दक्षिण मुंबई में ऑफिस रूट्स पर चलाया जाएगा ताकि रोजमर्रा के कामकाजी लोगों को सहूलियत हो सके. आगे भी मुंबई के उपनगरों में भी इलेक्ट्रिक बसें शुरू करने की योजना है.
जल्द ही मिलेगा सिंगल मोबिलिटी कार्ड इन ई-बसों के लोकार्पण समारोह के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि जल्द ही सिंगल मोबिलिटी कार्ड बेस्ट बसों के लिए लाया जाएगा जिसका लोकल ट्रेनों में भी इस्केमाल किया जा सकेगा.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.