मोबाइल कांग्रेस के मंच पर एक साथ नजर आए Jio के मुकेश अंबानी और एयरटेल के सुनील मित्तल
देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के मुखिया आज एक मंच पर दिखाई दिए. मौका है 25 से 27 अक्टूबर तक चलने वाले इंडियन मोबाइल कांग्रेस का.
इंडियन मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी
इंडियन मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी
देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के मुखिया आज एक मंच पर दिखाई दिए. मौका है 25 से 27 अक्टूबर तक चलने वाले इंडियन मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का, जिसमें रिलायंस जियो के मुकेश अंबानी और भारती एयरटेल के सुनील मित्तल, वोडाफोन आइडिया के कुमार मंगलम बिड़ला सहित भारतीय टेलीकॉम जगत के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल एक साथ शामिल हुए.
इस मौके पर मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत सबसे तेजी से विकास करने वाला देश बन गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं जियो गीगा फाइबर के तहत सभी को सहज कनेक्टिविटी देने की योजना बना रहा हूं. हम देश के आखिरी गांव में इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. जियो अपने जियो फोन के साथ भारत के गांवों में डिजिटल ड्राइव ले जाने का लक्ष्य रखा है. कनेक्टिविटी और एफॉर्डबिलिटी का संयोजन ही जियो का मुख्य यूएसपी है क्योंकि यह सभी के लिए 4 जी कनेक्टिविटी देने की कोशिश कर रहे हैं.'
दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्यूलर ऑरपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महानिदेशक राजन एस. मैथ्यू ने बताया, 'शीर्ष दूरसंचार कंपनियों के मुख्य तकनीकी अधिकारी और मुख्य मार्केटिंग अधिकारी भी इस कार्यक्रम शामिल होंगे.' इसके अलावा कार्यक्रम में विदेश के कई प्रमुख कारोबारी भी शिरकत कर रहे हैं.'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
मैथ्यू ने कहा, 'बार्सिलोना में वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस का आयोजना किया जाता है, लेकिन हर कोई वहां जा नहीं पाता है. दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्वी एशिया में ऐसा कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होता है जिसमें दूरसंचार क्षेत्र की क्षमताएं प्रदर्शित की जा सकें और प्रौद्योगिकी के विकास को प्रोत्साहित किया जा सके. इस बार हमारे पास एफसीसी चेयरमैन अजित पई, यूरोपीय संघ के उपाध्यक्ष आंद्रस अंसिप और बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) देशों के प्रतिनिधियों जैसे वैश्विक वक्ता होंगे.' कार्यक्रम के दौरान 5जी टेक्नालॉजी, मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स समेत नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगेगी.
01:04 PM IST