Samsung Smartphone Sale 2022: स्मार्टफोन, टीवी निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपनी हॉलीडे सीजन (holiday season) सेल शुरू कर दी है. कंपनी ने गुरुवार को अनाउंस कर बताया कि वो अपनी हॉलीडे सीजन सेल में फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन्स Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 पर 40% तक की छूट ऑफर कर रही है. कंपनी के मुताबिक, ये ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है, जैसे की Samsung.com, Amazon, Flipkart और रीटेल स्टोर्स पर. हॉलीडे ऑफर कस्टमर्स के लिए 25 दिसंबर, 2022 तक जारी हैं. 

Samsung Galaxy Z Fold 4, Samsung Galaxy Z Flip 4

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Samsung India ने कहा कि Galaxy Z Fold 4 की कीमत 154999 रुपए हैं, लेकिन वो ऑफर के बाद 146999 रुपए में मिल रहा है. इस पर बैंक की तरफ से 8000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है, साथ ही 8000 का अपग्रेड बोनस इस हॉलीडे सीजन सेल में कंपनी दे रही है. Galaxy Z Fold 4 खरीदने वाले कस्टमर्स 34999 कीमत वाली Galaxy Watch4 Classic BT 46mm को मात्र 2999 रुपए में खरीद सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा, Galaxy Z Flip 4 की कीमत 89999 रुपए हैं, जिसे डिस्काउंट के बाद 82999 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी खरीद पर बैंक की तरफ से 7000 रुपए का कैशबैक ऑफर मिलेगा, साथ ही 7000 रुपए का अपग्रेट बोनस मिलेगा. वहीं अगर कस्टमर्स Galaxy Z Flip 4 के साथ Galaxy Watch4 Classic BT 46mm खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए ये इसकी कीमत हो जाती है 2999 रुपए.

Samsung Galaxy S22 series पर है तगड़ा डिस्काउंट

कस्टमर्स को Galaxy S22 सीरीज, Galaxy S21 FE, Galaxy S20 FE, Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 पर भी बेहतरीन ऑफर्स मिल रहे हैं. Galaxy S22 Ultra की कीमत 109999 रुपए है, लेकिन इसे डिस्काउंट के बाद 102999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस पर बैंक की तरफ से 5000 रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है, साथ ही 7000 रुपए का अपग्रेड बोनस. वहीं Galaxy S22 Ultra खरीदने वाले कस्टमर्स अगर Galaxy Watch4 BT 44mm खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें 26999 वाली वॉच मात्र 2999 में मिल जाएगी. 

कम कीमत के साथ खरीद सकते हैं स्मार्टवॉच और ईयरबड्स

कंपनी के मुताबिक, 72999 रुपए वाले Galaxy S22 को आप 54999 रुपए में खरीद सकते हैं, जिसके साथ आपको Galaxy Buds 2 मात्र 2999 रुपए में मिल जाएंगे. वहीं Galaxy S22+ की कीमत 84999, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 59999 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें आपको बैंक की तरफ से 15000 रुपए का कैशबैक और 13000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस मिलता है. (saste android Smartphone) साथ ही 10000 रुपए तक का इंस्टेंट कैशबैश मिल रहा है.

वहीं जो, कस्टमर्स Galaxy Z Fold 3 को खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें बैंक की तरफ से 20000 रुपए तक का कैशबैक मिल जाएगा. इसी के साथ 26,999 रुपए वाली Galaxy Watch 4 BT 44mm को आप 2999 में खरीद सकते हैं. (Cheapest Smartwatch) वहीं, Galaxy Z Flip 3 की कीमत 84999 रुपए है, जिसे डिस्काउंट के बाद 59999 रुपए में खरीद सकते हैं, इसमें 15,000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है और 10,000 रुपए का अपग्रेड बोनस. 

Galaxy S21 FE को आप 39999 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसमें 3000 रुपए का बैंक कैशबैक, 7000 रुपए इंस्टेंट कैशबैक और 10000 रुपए का अपग्रेड बोनस शामिल है. वहीं Galaxy S20 FE को आप 32999 की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं, जिसमें 5000 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक और 3000 रुपए का अपग्रेड बोनस शामिल है. इसके अलावा, जिन कस्टमर्स के पास Samsung Axis Bank Credit Card है, वो सभी प्रोडक्ट्स पर 10% तक की छूट पा सकते हैं.