Samsung Galaxy Z Flip 5 Images leak: सैमसंग ने पिछले साल ही अपने Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. वहीं इसे टक्कर देने के लिए ओप्पो ने भी मार्केट में अपने Oppo Find N2 Flip को उतार दिया है. इन दोनों के ही कवर डिस्प्ले में काफी ज्यादा अंतर है. जहां Z Flip 4 की डिस्प्ले 1.9 इंच है, तो Find N2 Flip की 3.26 इंच है. दोनों ही फोन दिखने में काफी अलग है. लेकिन इसे टक्कर देने के लिए सैमसंग पीछे कैसे रह सकती है. ऐसी चर्चा है कि सैमसंग जल्द ही ओप्पो को टक्कर देने के लिए Samsung Galaxy Z Flip 4 लॉन्च कर सकता है, वो भी एक नहीं...दो-दो कवर डिस्प्ले के साथ. आइए जानते हैं कैसा दिखने वाला है फोन.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिप्स्टर SuperRoader के अपने ट्विटर हैंडल पर Samsung Galaxy Z Flip 5 की कुछ कॉन्सेप्ट तस्वीरें शेयर की है. इन पिक्चर्स में साफ देखा जा सकता है कि नया फोन किस डिजाइन के साथ आएगा. सैमसंग के इस अपकमिंग फ्लिप फोन में एक नहीं दो-दो कवर डिस्प्ले मिलेंगी. Flip फोन के बैक पैनल को दो हिस्सों में देखा जा सकता है. टॉप पार्ट में डुअल-रियर कैमरा सेटअप LED Flash के साथ देखा जा सकता है. इसके अलावा, टॉप पैनल पर एक छोटा कवर डिस्प्ले देखा जा सकता है. इस डिस्प्ले में समय, बैटरी स्टेटस और AR इमोजी देखी जा सकती है. 

बैक पैनल पर मिलेगी स्क्वायर शेप की कवर डिस्प्ले 

वहीं बाकि के बैक पैनल पर अगर आप देखें, तो वहां स्क्वायर शेप में कवर डिस्प्ले दिया हुआ है, जिसका साइज 3.4 इंच हो सकता है. इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 1:1.038 हो सकता है. अंदाजा लगाएं, तो जाहिर है इस स्क्रीन का इस्तेमाल नोटिफिकेशन देखने, विजिट एक्सेस, क्विक सेटिंग एक्सेस और कैमरा व्यूफाइंडर के रूप में किया जा सकता है. 

Front में मिलेगा पंच-होल कटआउट

फ्रंट पैनल पर Z Flip 4 की तरह ही सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट देखा जा सकता है. पिकचर्स में देखा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 फोन में फ्लैट एज और राउंड कॉर्नर मिलेंगे. नए फोन में क्रीज भी न के बराबर देखने को मिलेगी. यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आ सकता है. फिलहाल कंपनी ने इससे जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन खबरें हैं कि कंपनी Z Flip 5 ला सकती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें