Realme C55 Launch: रियलनी ने अपना मचअवेटेड iPhone के Dynamic Island जैसे डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम Realme C55 है, जिसके डिजाइन (पंच-होल कटआउट) का नाम Mini Capsule रखा गया है. हालांकि फोन के डिस्प्ले में यूं तो पंच-होल कटआउट देखने को मिलता है, लेकिन चार्जिंग, बैटरी फुल जैसे नोटिफिकेशन के साथ ये कटआउट एक्सपेंड होकर बिल्कुल Dynamic Island जैसा हो जाता है. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कीमत और स्पेसिफिकेशंस.

रियलमी सी55 की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमत Rp 2,499,000 (लगभग 13,300 रुपये) तय की है. ये कीमत फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. फोन का एक 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी मिलता है, जिसकी कीमत Rp 2,999,000 (लगभग 16,000 रुपये) है. 

इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है  Rainy Night और Sun Shower. फिलहाल इस स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसे जल्द ही भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि भारत में ये कब लॉन्च होगा इसकी कोई डेट रिवील नहीं हुई है. 

Realme C55 लीक स्पेसिफिकेशंस

  • Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर है बेस्ड 
  • Realme UI custom skin पर करता है काम
  • 6.72 इंच का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले
  • रिफ्रेश रेट 90Hz
  • MediaTek Helio G88 प्रोसेसर
  • डुअल रियर कैमरा सेटअप
  • 64MP का प्राइमरी कैमरा 
  • 2MP का डेप्थ सेंसर 
  • फ्रंट में मिलता है 8MP का कैमरा

Realme C55 फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस आदि दिया गया है. साथ ही, इस बजट स्मार्टफोन में NFC कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिल सकता है. इसके अलावा, डिवाइस के नीचे 3.5mm ऑडियो जैक व स्पीकर ग्रिल लगी मिलेगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें