Realme 10 Series smartphone launched: रियलमी ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Series लॉन्च कर दी है. रियलमी 10 को कंपनी इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च कर चुकी है, जिसकी बाकि सीरीज को भी आज यानी 17 नवंबर को कंपनी ने लॉन्च कर दिया. इसकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इन दोनों फोन में Snapdragon 695 और MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही फोन में आपको 108MP का कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत, फीचर्स से लेकर सभी खासियत के बारे में. 

Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया है. Realme 10 Pro की बात करें, तो कंपनी ने फोन को 2 वेरिएंट्स के साथ उतारा है. एक वेरिएंट 8GB RAM और 256GB Storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 18,300 रुपए है. वहीं दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB Storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 21,730 रुपए है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा Realme 10 Pro+ की बात करें, तो इसे कंपनी ने 3 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. एक वेरिएंट 8GB RAM और 128GB Storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,438 रुपए है. दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB Storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 22,871 रुपए है. वहीं तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB Storage के साथ आता है, जिसकी कीमत 26,303 रुपए है. 

Realme 10 Pro Specifications

रियलमी 10 प्रो फोन में 6.7-इंच Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट दिया गया है. इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR4x RAM दी गई है. फोन की स्टोरेज 256GB UFS 2.2 है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 108MP का कैमरा दिया गया है. इसके साथ एक 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है. फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Realme 10 Pro+ Specifications

रियलमी 10 प्रो प्लस फोन Android 13 पर काम करता है. यह कर्व्ड डिस्प्ले पैनल के साथ आता है. इसमें 6.7-इंच Full HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR4x RAM दी गई है. फोन की स्टोरेज 256GB UFS 2.2 है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. कैमरा सेटअप का प्राइमरी कैमरा 108MP का है. इसके साथ एक 8MP का कैमरा और एक 2MP का सेंसर मिलता है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है. फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.