Realme 10 4G: अपनी ग्लोबल अनाउंसमेंट के ठीक दो महीने बाद, आज (9 जनवरी 2023) भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने अपना नया और अफोर्डेबल स्मार्टफोन Realme 10 4G लॉन्च किया है. नया Realme 10 4G कनेक्टिविटी देता है और फोन में पीछे की तरफ दोहरे कैमरे शामिल हैं. यह मीडियाटेक के G99 चिपसेट द्वारा संचालित है, और फोन 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है. आइए इस डिवाइस की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Realme 10 की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में Realme 10 4G के बेस मॉडल 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल के कीमत 13,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले टॉप-वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है. स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट और आधिकारिक रियलमी चैनलों पर 15 जनवरी से शुरू होगी.

Realme 10 की स्पेसिफिकेशन्स

  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस रियलमी मोबाइल फोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट है. फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट को देखने से पता चला है कि लैग-फ्री एक्सपीरियंस के लिए 78 प्रतिशत ज्यादा जीपीयू परफॉर्मेंस मिलेगी.
  • RAM: फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुए रियलमी 10 के फीचर्स को देखने से इस बात का पता चलता है कि इस डिवाइस में 8GB RAM वेरिएंट के साथ 8GB का वर्चुअल रैम (Virtual RAM) सपोर्ट मिलेगा.
  • डिस्प्ले: फोन में 6.4 इंच की फुल-एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. बता दें कि इस डिवाइस में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है.
  • थिकनेस: फोन की मोटाई 7.95mm की होगी, यानी ये फोन अल्ट्रा-सिल्म होगा. साथ ही इसका वजन 178 ग्राम होगा.
  • कैमरा: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल का प्राइरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर के साथ दिया गया है. फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Realme 10 के और फीचर्स

  • 5000mAh बैटरी
  • 33W चार्जिंग- इससे फोन सिर्फ 28 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है. 
  • 8GB+8GB dynamic RAM 
  • 200% उल्ट्राबुम स्पीकर्स
  • डबल कैमरा सेटअप (50MP Colour AI Primary Camera)
  • UFS2.2+LBDDR4X स्टोरेज 
  • 3.5mm हैडफ़ोन जैक 
  • AnTuTu score - 3,90,000

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें