Year Ender 2022: रियलमी से लेकर मोटोरोला तक, इस साल इन दमदार स्मार्टफोन्स की हुई एंट्री- कीमत ₹10,000 से कम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 14, 2022 01:30 PM IST
Year Ender 2022: 2022 खत्म होने जा रहा है, ऐसे में आपको ये जानना बेहद जरूरी है कि इस साल 10,000 से कम की कीमत वाले कितने स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं. इस साल मोबाइल कंपनियों ने फोन के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं. साथ ही कई सारी कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन्स उतारे हैं. इस साल बाजार में सैमसंग, शियोमी, रियलमी और मोटोराला जैसी कंपनियों के फोन ने बाज़ार में खूब धूम मचाई. आइए जानते हैं इस साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
1/5
Infinix Note 12 (2022) कीमत 9,999 रुपये (4जीबी/64जीबी)
Infinix Note 12 (2022) में 6.7 इंच की फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. साथ ही इसमें MediaTek Helio G88 SoC प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें 6GB तक रैम मिलता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए है, जिसमें 4जीबी/64जीबी स्टोरेज दिया गया है. कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, एक सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है. इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा लगाया गया है. फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.
2/5
Moto E22s-कीमत 8,999 रुपये (4जीबी/64जीबी)
कंपनी ने मार्केट में अपने ई सीरीज का लेटेस्ट एडिशन पेश किया था, जो कि एंट्री-लेवल कैटेगिरी में आता है. इसे 4GB RAM, 5000mAh बैटरी, MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था. स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इस फोन में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजलूशन 720*1600 पिक्सल है. खास बात ये है कि आप फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ज के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. कैमरे की बात करें तो Infinix Note 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकेंडरी लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लगे हैं. सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए Moto e22s में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 10W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ आती है.
TRENDING NOW
3/5
Infinix Hot 20 Play-कीमत 8,999 रुपये (4जीबी/64जीबी)
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में 13MP का मेन कैमरा मिलता है, और इसमें AI लेंस और LED फ्लैश भी शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं इसमें 6.82 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जो कि HD+ रेजोलूशन और 1640×720 पिक्सल के साथ आता है. इसके डिस्प्ले को 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. Infinix ने इसे चार कलर वेरिएंट Aurora Green, Fantasy Purple, Racing Black और Luna Blue में उपलब्ध कराया है. इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले एक बजट फोन है और इसकी कीमत 8999 रुपये है.
4/5
Realme C33-कीमत 8,999 रुपये (3जीबी/32जीबी)
रियलमी का यह फोन 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा. फोन में 4GB तक RAM और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा. फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB में आता है. रियलमी के इस बजट फोन के बेस यानी 3GB RAM + 32GB वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं, इसका टॉप यानी 4GB RAM + 64GB वेरिएंट 9,999 रुपये में आता है. Realme C33 में 5,000mAh की बैटरी और USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
5/5