Realme GT Neo 5, iQOO 11 5G से लेकर इन स्मार्टफोन्स की होगी जनवरी में धमाकेदार एंट्री, जानिए फीचर्स, प्रोसेसर से लेकर सबकुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jan 02, 2023 03:25 PM IST
Smartphone launching in January 2023: नए साल (New Year 2023) की शुरुआत हो गई है. ऐसे में बड़ी से लेकर छोटी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन पेश करने के लिए तैयार है. भारतीय बाजार में पिछले साल कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया. साल 2022 में 5G सर्विस रोलआउट हुई, जहां अंत तक 5G स्मार्टफोन्स की खूब डिमांड बढ़ी. पिछले साल 5G से लेकर सबसे महंगे आईफोन 14 प्रो मैक्स तक की लॉन्चिंग हम सभी ने देखी. साल 2023 में भी ऐसे ही कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. ये सिलसिला नए साल के पहले महीने ये ही यानी जनवरी से ही शुरू हो रहा है. आइए जानते हैं, इस जनवरी महीने में कौन-कौन से बड़े स्मार्टफोन्स एंट्री लेने वाले हैं.
1/5
Moto X40
Moto X40 को हाल ही में घरेलू मार्केट में पेश किया गया है. इस फोन को अब जनवरी 2023 में भारत में पेश किया जाएगा. फोन के चाइनीज वेरिएंट में फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ 165 हर्ट्स रिफ्रेश रेट मिलता है. फोन में स्मैपड्रेगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 60MP सेल्फी का सपोर्ट मिलता है. फोन में 12जीबी तक LPPDR5x RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है.
2/5
Samsung Galaxy F04
Samsung Galaxy F04 एफ सीरीज के डिवाइस होंगे. भारतीय बाजार में इस सीरीज के कई स्मार्टफोन्स पहले से ही उपलब्ध हैं. गैलेक्सी एफ04 को कंपनी 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ उतारेगी. इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो सैमसंग गैलेक्सी एफ04 को 8000 रुपए की कीमत के साथ उतारा जा सकता है. फोन में 4GB RAM और एडिशनल 4जीबी वर्चुअल रैम दी जा सकती है.
TRENDING NOW
3/5
Redmi Note 12 5G
कंपनी अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 5 जनवरी को लॉन्च करेगी. कंपनी की तरफ से जारी डीटेल के अनुसार, फोन को Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. वहीं फोन के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल और हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा. रेडमी नोट 12 5G के साथ 33W फास्ट चार्जिंग और 48MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा.
4/5
Realme GT Neo 5
Realme GT Neo 5 को कई दमदार फीचर्स के साथ उतारा जाएगा. इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 240W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इसमें Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें Sony IMX890 के सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा इस्तेमाल किया जाएगा, जो OIS सपोर्ट के साथ इस्तेमाल किया जाएगा. इस फोन में बैटरी को दो वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा. इसमें एक 4,600mAh की बैटरी है, जो 240W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. दूसरी 5000mAh की बैटरी 150W fast charging को सपोर्ट करेगा.
5/5