iPhone 15 Five Features: हो जाओ तैयार, Apple iPhones में मिलने वाले हैं USB Type C के साथ ये दमदार फीचर्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 19, 2023 06:16 PM IST
Apple iPhone 15 Five Features: एप्पल (Apple) हर साल सितंबर के महीने में अपने इवेंट का आयोजन कर नई-नई डिवाइसेस लॉन्च करता है. बीते साल कंपनी ने iPhone 14 की सीरीज और Apple Macbook Air लॉन्च किया था. कुछ लीक्स के मुताबिक, सामने आया है कि इस साल (2023) Apple अपने iPhone 15 को सितंबर में लॉन्च करेगी. Macrumors की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नए फीचर्स से लैस iPhone 15 लॉन्च करने वाला है.
1/5
Dynamic Island
iPhone 14 Pro मॉडल में कंपनी ने स्क्रीन के टॉप पर Pill-Shaped कटआउट दिया है, जिसका नाम कंपनी ने Dynamic Island फीचर रखा है. बता दें, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में आप स्क्रीन के टॉप पर अलर्ट और एक्टिविटीज जैसे कि म्यूजिक, आपका टाइम, एयरड्रॉप कनेक्शन और मैप की डायरेक्शन देख सकते हैं. Dynamic Island होम स्क्रीन और किसी भी ऐप पर काम करता है. साथ ही जब आपका फोन अनलॉक होता है, तब भी ये फीचर दिखाई देता है.
2/5
New 'State-of-the-Art' Image Sensor
एप्पल के आगामी अगली पीढ़ी के आईफोन 15 में बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेस के लिए सोनी के ‘स्टेट ऑफ द आर्ट’ इमेज सेंसर का फीचर होने की संभावना है. मैकरियूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी का इमेज सेंसर स्टैंडर्ड सेंसर की तुलना में प्रत्येक पिक्सल में सेचुरेशन सिग्नल को दोगुना कर देगा, जिससे यह अंडरएक्सपोजर और ओवरएक्सपोजर को कम करने के लिए अधिक लाइट कैप्चर करने में सक्षम होगा.
TRENDING NOW
3/5
USB टाइप-सी कंपैटिबिलिटी
यूरोपियन यूनियन के डिजिटल मार्केट एक्ट को ध्यान में रखकर एप्पल इस साल iPhone 15 सीरीज में USB Type C कंपैटिबिलिटी ऑफर कर सकता है. इस एक्ट के मुताबिक सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में Type C USB पोर्ट होना जरूरी है. Apple iPhone 15 सीरीज में Type C पोर्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. दरअसल, भारत समेत EU रेगुलेशन ने टाइप-सी पोर्ट देने की सलाह दी है. दरअसल, एंड्रॉयड के लेटेस्ट स्मार्टफोन में टाइप सी पोर्ट दी जाती है, जो लगभग सभी स्मार्टफोन के साथ कंपेटेबल होता है और यह खराब होने पर आसानी से रिपेयर कराया जा सकता है.
4/5
48MP Camera
5/5