धमाकेदार लुक के साथ लॉन्च हुए Nokia के ये 3 दमदार स्मार्टफोन्स, जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ
Nokia Smartphones launched in India: कंपनी का दावा है कि ये तीनों स्मार्टफोन 3 दिनों की बैटरी लाइफ देते हैं. खास बात यह है कि इन हैंडसेट्स की बैटरी को AI-पावर्ड बैटरी सेविंग मैनेजमेंट का सपोर्ट मिला है
Nokia Smartphones launched in India: नोकिया (Nokia) ने भारतीय बाजार में अपने 3 स्मार्टफोन्स Nokia G22, C32 और C22 लॉन्च कर दिए हैं. इस महीने कंपनी ने Nokia X30 5G लॉन्च करने के बाद, अब 3 बजट और मिड-रेंज फोन लॉन्च किए हैं. कंपनी का दावा है कि ये तीनों स्मार्टफोन 3 दिनों की बैटरी लाइफ देते हैं. खास बात यह है कि इन हैंडसेट्स की बैटरी को AI-पावर्ड बैटरी सेविंग मैनेजमेंट का सपोर्ट मिला है, जिससे यूजर्स को ज्यादा बैकअप मिलेगा. इसके अलावा, नोकिया के लेटेस्ट फोन्स में एचडी डिस्प्ले से लेकर मिड-रेंज तक का प्रोसेसर दिया गया है.
Nokia C32 के स्पेसिफिकेशन्स
- कर्व्ड HD+ LCD
- 50MP का कैमरा
- Unisoc SC9863A प्रोसेसर
- 8MP सेल्फी कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस मोबाइल फोन में Unisoc SC9863A चिपसेट के साथ 4GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है. वहीं, यह मोबाइल Android 13 पर काम करता है.
- Nokia C22 में मिलेंगे ये फीचर
- HD+ डिस्प्ले
- Unisoc 9863A1 चिपसेट
- 3GB RAM
- 64GB स्टोरेज
- 13MP कैमरा
- 8MP सेल्फी कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम
नोकिया ने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है. शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 13MP डुअल कैमरा के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. इसके अलावा, हैंडसेट में Unisoc 9863A1 प्रोसेसर सहित 3GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही, फोन में 10W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है. यह फोन Android 13 ओएस पर काम करता है.
- Nokia G22 के ऐसे हैं स्पेक्स
- Unisoc T606 चिपसेट
- 6GB RAM
- HD+ डिस्प्ले
- 50MP कैमरा
- 5050mAh बैटरी
इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 चिपसेट, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन लेंस, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. पावर प्रदान करने के लिए नोकिया जी 22 में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5050mAh की बैटरी दी गई है.
कितनी है तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत
सबसे पहले Nokia C32 स्मार्टफोन की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 129 यूरो (करीब 11,309 रुपये) है. यह मोबाइल ग्राहकों के लिए Charcoal, Autumn Green और Beach Pink कलर में अवेलेबल है. अब Nokia C22 और Nokia G22 पर आए, तो इनकी शुरुआती कीमतें क्रमश: 109 यूरो (करीब 9,556 रुपये) और 179 यूरो (करीब 15,694 रुपये) रखी गई है. इन दोनों फोन्स को कई कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.