Google Pixel 7 सीरीज समेत ये प्रोडक्ट्स आज देंगे दस्तक, यहां देख सकेंगे Live Streaming- जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro Launch: कंपनी अपने मेड बाय गूगल इवेंट में गूगल पिक्सल 7 सीरीज, स्मार्टवॉच से लेकर कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी. यहां जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro launch: गूगल का आज मोस्ट अवेटेड Made by Google इवेंट है. इस इवेंट में कंपनी अपना Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसके अलावा भी कंपनी स्मार्टवॉच और कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है. कंपनी अपने स्मार्टफोन सीरीज के साथ स्मार्टवॉच की झलक कई बार दिखा चुकी है. आइए जानते हैं इस इवेंट से जुड़ी खास बातें.
Made by Google लॉन्च इवेंट
गूगल का मेड बाय गूगल इवेंट आज यानी 6 अक्टूबर को भारतीय समय के अनुसार 7:30 बजे लाइव किया जाएगा. इस इवेंट को न्यू यॉर्क में होस्ट किया जाएगा, जिसकी आप घर बैठे लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं. कंपनी इसे अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर होस्ट करेगी. आप इस इवेंट को नीचे लगे हुए वीडियो के जरिए देख सकते हैं.
क्या-क्या होगा लॉन्च
Made by Google इवेंट में कंपनी Google Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel Watch लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही कंपनी Nest smart home पोर्टफोलियो भी पेश करेगी. अनाउंसमेंट के बाद ये सभी डिवाइस कंपनी के ऑनलाइन स्टोर GoogleStore.com के जरिए सेल के लिए उपलब्ध रहेंगे. गूगल पहले ही Pixel 7 और Pixel 7 Pro के प्री-ऑर्डर भारत में शुरू कर चुका है.
Google Pixel 7, Pixel 7 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Google Pixel 7 सीरीज की डिजाइन कंपनी ने पहले ही रिवील कर दी है. इसकी स्पेक्स शीट भी पिछले हफ्ते लीक हो चुकी है. जानकारी के अनुसार, इस लाइनअप में नेक्स्ट-जेन Google Tensor G2 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप मौजूद होगी. सीरीज के दोनों डिवाइस 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में मौजूद होंगे. Pixel 7 में 8GB RAM मिलेगी और Pixel 7 Pro में 12GB RAM मिल सकती है.
Google Pixel 7
- 6.3-इंच FHD+ स्क्रीन
- 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी
- 50MP + 12MP कैमरा सेटअप
- 10.8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है
Google Pixel 7 Pro
- 6.7-इंच QHD+ LTPO स्क्रीन होगी
- 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट कर सकती है
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- प्राइमरी और अल्ट्रावाइड लेंस
- 48MP टेलीफोटो लेंस भी होगा
- 10.8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है