iPhone 11 को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका, सिर्फ 15,999 में मिल रहा है ये फोन- फ्लिपकार्ट पर है धमाकेदार डिस्काउंट
Apple iPhone on discount: इस वक्त iPhone 11 को आप एक बजट एंड्रॉइड स्मार्टफोन के दाम पर अपना बना सकते हैं. आइए जानते हैं बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर.
Apple iPhone on Discount: अगर आप एक सस्ते आईफोन को खरीदने की तलाश में हैं, तो आपके पास सुनहरा मौका है. ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है. इस समय Flipkart Big Saving days sale चल रही है. इस वक्त iPhone 11 को आप एक बजट एंड्रॉइड स्मार्टफोन के दाम पर अपना बना सकते हैं. आइए जानते हैं बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर.
iPhone 11 Display
iPhone 11 में 6.1-inch का Liquid Retina HD डिस्प्ले दिया गया है, जो 828x 1792 पिक्सल्स रेजलूशन का है. फोन में सिंगल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है, लेकिन इसमें आप डुअल सिम इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक ई-सिम इस्तेमाल करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 11 Performance
iPhone 11 में A13 Bionic चिप दिया गया है. इसके 2 वेरिएंट आते हैं. बेस वेरिएंट में 64GB स्टोरेज और टॉप वेरिएंट में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. यह iOS 15 पर रन करता है. iPhone 11 को 6 कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, रेड, व्हाइट और यलो में खरीदा जा सकता है.
iPhone 11 Camera
Apple iPhone 11 के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में 12MP का प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए भी फोन में 12MP का TruDepth कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके अलावा फोन वाटर और डस्ट प्रुफ है.
iPhone 11 Battery
18W फास्ट चार्जर की मदद से फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसकी बैटरी 17 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 65 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक ऑफर करती है. फोन में Dual SIM का ऑप्शन मिलता है.
iPhone 11 Price and Offer
iPhone 11 की शुरुआती कीमत 43900 रुपये है. हालांकि, इस वक्त बेस वेरिएंट Flipkart साइट पर महज 37999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट है. 37,999 रुपये के इस स्मार्टफोन पर ई-कॉमर्स जाइंट शानदार एक्सचेंज ऑफर दे रही है. इस ऑफर के तहत आपको पुराने फोन के बदले 22,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. इस लिहाज से फोन को एक्सचेंज ऑफर के बाद महज 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही ICICI Bank कार्ड पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी मिलेगा.
07:01 PM IST