Airtel 5G Service: देश में 1 अक्टूबर  से 5G का आगाज हो चुका है. इसे कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है. इनमें से एक है एयरटेल. एटरटेल ने अपना 5G नेटवर्क बीते महीने ही लॉन्च कर दिया था. अब कई स्मार्टफोन पर इसका सपोर्ट भी मिलने लगेगा. लेकिन इस रेस में आईफोन का कोई भी मॉडल शामिल नहीं है. बता दें, एयरटेल की 5जी सर्विस को आप OnePlus, Oppo के 5G स्मार्टफोन्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं. भारतीय एयरटेल से मिली जानकारी के अनुसार, एयरटेल की 5G सुविधा इस महीने के बीच में कभी भी मिलने लगेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारती एयरटेल के मेनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर गोपाल वित्तल ने एक स्टेटमेंट में कहा कि एप्पल नवंबर के शुरुआती हफ्ते में नया सॉफ्टवेयर रिलीज कर सकता है. जहां उसकी सभी डिवाइस दिसंबर से मिड में 5G सर्विस को सपोर्ट करने लगेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन स्मार्टफोन्स पर करेगा सपोर्ट

उन्होंने आगे कहा कि एयरटेल अपनी 5G सर्विस को 4 नए रेट्स के साथ पेश कर रहा है. लेकिन कीमत की जानकारी साझा करने के लिए वो 6 से 9 महीने का समय लेगा. वित्तल ने आगे कहा कि सैमसंग के 27 मॉडल्स ऐसे हैं, जो 5जी को सपोर्ट करते हैं, लेकिन इनमें से केवल 16 मॉडल्स की एनेबल्ड है. बाकि के स्मार्टफोन्स में 5G की सुविधा 10 से 12 नवंबर तक पहुंच जाएगी. वहीं OnePlus के 17 मॉडल्स हमारे नेटवर्क पर काम करेगा और Oppo 14 मॉडल्स पर. इसके अलावा एप्पल के पास 14 मॉडल्स हैं, जो 5G एनेबल्ड हैं. बता दें, इन सभी मॉडल्स में नवंबर के शुरुआती हफ्ते में सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएगा, जो कि दिसंबर के मिड में सुविधा देने लगेगा.

मार्केट रिसर्च फर्म IDC के मुताबिक,  5.1 करोड़ 5G स्मार्टफोन्स की 2020 से 2022 के पहले क्वार्टर में शिपिंग हुई है. ये सभी 2023 तक 50% मार्केट शेयर पार कर सकते हैं. हालांकि मोबाइल फोन और नेटवर्क के बीच तालमेल न होने की वजह से कई सारे 5G स्मार्टफोन्स 5G सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

इन स्मार्टफोन्स पर मिल चुका है सपोर्ट

टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल 5G को अब OnePlus और Oppo के सभी 5जी स्मार्टफोन मॉडल पर इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन ब्रांड्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है. लेकिन जल्द ही इसकी सुविधा मिल सकती है.

बता दें, एयरटेल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि OnePlus, Oppo के सभी 5G स्मार्टफोन की लिस्ट उनकी वेबसाइट पर देखी जा सकती है. इसका मतलब ये कि इन कंपनियों के सभी 5G फोन पर एयरटेल 5G का फायदा उठाया जा सकता है. हाल ही में OnePlus के OnePlus 8, OnePlus 8T, OnePlus Nord 2 और OnePlus 9R को भी एयरटेल 5G का सपोर्ट मिल गया है.