MWC 2022: रियलमी का मिड रेंज स्मार्टफोन, Nokia PureBook लैपटॉप से लेकर कई डिवाइस लॉन्च- जानिए सबकुछ
Mobile World Congress 2022: कई बड़ी टेक निर्माता कंपनियां अपनी अलग-अलग डिवाइसेस लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में रियलमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) पर अपनी नई स्मार्टफोन लाइनअप Realme GT 2 Series लॉन्च कर दी है.
Mobile World Congress 2022: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2022 (Mobile World Congress 2022) इवेंट चल रहा है. ये इवेंट 3 यानी की कल तक चलेगा. कई बड़ी टेक निर्माता कंपनियां अपनी अलग-अलग डिवाइसेस लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में रियलमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2022) पर अपनी नई स्मार्टफोन लाइनअप Realme GT 2 Series लॉन्च कर दी है. यह कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है, जिसमें Realme GT 2 और GT 2 Pro डिवाइस शामिल हैं. इसके अलावा नोकिया कंपनी ने अपने Nokia PureBook Pro 17.3 और Nokia PureBook Pro 15.6 को लॉन्च कर दिया गया है. इन लैपटॉप को OFF Global मैन्युफैक्चर और डिस्ट्रीब्यूट करेगा. आइए जानते हैं और किन कंपनियों ने क्या- क्या किया लॉन्च.
रियलमी की इस लाइनअप के स्टैंडर्ड मॉडल में Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है और प्रो मॉडल में Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट मिलता है. प्रो मॉडल Paper Tech Master डिजाइन में भी आता है, जिसे कंपनी ने Naoto Fukasawa के साथ पार्ट्नरशिप में डिजाइन किया है. आइए इन डिवाइसेज के बारे में डिटेल में जानते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Realme GT 2 Pro specifications
Realme GT 2 Pro में एक 6.7-इंच 2K AMOLED LTPO 2.0 स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000Hz टच सैम्प्लिंग रेट और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन में 5000mAh बैटरी है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. Realme GT 2 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है, जो 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा. यह डिवाइस ऐंड्रॉइड 12 पर बने हुए Realme UI 3.0 स्किन पर चलेगा.
Realme GT 2 Pro की कीमत
Realme GT 2 Pro की कीमत यूरोपियन मार्केट €649 है, जिसकी भारतीय कीमत 55,000 रुपये है. स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत €449 है, जिसकी भारतीय कीमत 38,000 रुपये बनती है.
Nokia PureBook Pro 17.3 और Nokia PureBook Pro 15.6 की कीमत
Nokia PureBook Pro 17.3 की शुरुआती भारतीय कीमत 67,500 रुपये है. वहीं, Nokia PureBook Pro 15.6 की भारतीय कीमत 59,100 रुपये से शुरू है. दोनों लैपटॉप इस साल के दूसरी छिमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिए जाएंगे. इन्हें कंपनी ने Blue, Dark Grey, Red और Silver कलर ऑप्शन में पेश किया है. OFF Global ने यह भी बताया है कि इस रेंज में साल के अंत तक और भी कई मॉडल पेश किए जाएंगे. हालांकि, OFF ग्लोबल भारत में Nokia लैपटॉप के लिए लाइसेंसधारी नहीं होगा. इस बारे में और जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
Nokia PureBook Pro Series की स्पेशिफिकेशंस
इस सीरीज में 2 डिस्प्ले वेरिएंट आए हैं. एक में 17.3 इंच का full-HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजलूशन 1920×1080 है. वहीं, एक मॉडल में 1920×1080 पिक्सल वाला डिस्प्ले मिल रहा है. दोनों का रिफ्रेश रेट 60Hz और पीक ब्राइटनेस 250nits है. दोनों वेरिएंट में 12th-gen Intel ‘Alder Lake’ Core i3-1220P CPU और 8GB RAM दी गई है. इसके अलावा इनमें 512GB स्टोरेज दिया गया है.
Realme Book Prime और Relame Buds Air 3
रियलमी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस पर Realme GT 2 Series के साथ एक नया लैप्टॉप Realme Book Prime और नए ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स Realme Buds Air 3 लॉन्च किए हैं. Realme Book Prime के 8GB + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 999 है, जो लगभग 84,400 रुपये बनते हैं. Realme Buds Air 3 की कीमत EUR 59.99 है, जो लगभग 5,000 रुपये बनते हैं.