Smartphone Safety Tips: मोबाइल फोन (Mobile phone) जैसे-जैसे स्मार्ट हो रहे हैं, इसके हैक होने के खतरे भी उतने ही बढ़ गए हैं. यहां तक कि स्मार्टफोन (smartphone) में मौजूद फीचर का भी हैकर गलत इस्तेमाल करते हैं और आपका स्मार्टफोन हैक हो जाता है. इंटरनेट सिक्योरिटी कंपनी McAfee की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, आपके फोन में मौजूद ब्लुटूथ (Bluetooth) से भी हैकर आपके फोन से जानकारियां चुरा सकते हैं. स्मार्टफोन को हैक करने के लिए हैकर कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए आपको खासतौर पर सतर्क रहना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लुटूथ से भी हैक हो सकता है स्मार्टफोन

प्रोफेशनल हैकर ब्लुटूथ से फोन हैक करने के लिए स्पेशल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं. यह हैंकिंग तब होती है जब हैकर आपके फोन के ब्लुटूथ रेंज में होता है. इस तरह की हैकिंग के खतरे खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा होती है. इसमें हैकर आपके फोन में मौजूद सभी जानकारियों को उड़ा ले जा सकता है.

हैकिंग सॉफ्टवेयर का किया जाता है इस्तेमाल

इंटरनेट पर phone Spy App जैसे कई ऐसे हैकिंग सॉफ्टवेयर मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल हैकर करते हैं. इसी तरह, Trojan जैसे मॉलवेयर से भी स्मार्टफोन की हैकिंग की जाती है. इसके जरिये आपके फोन में मौजूद क्रेडिट कार्ड के इन्फॉर्मेशन वगैरह चुराए जा सकते हैं.  

(रॉयटर्स)

फोन नंबर के जरिये हैकिंग

फोन नंबर के जरिये भी आपका स्मार्टफोन हैक हो सकता है. हैकर इसके लिए SS7 signaling जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं. यह एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिये दूसरे फोन पर नेटवर्क को कनेक्ट किया जा सकता है. हैकर इसके जरिये रिकॉर्डिंग कॉल, फॉरवर्डिंग कॉल, मैसेज रीडिंग और किसी डिवाइस के रीयल लोकेशन को जान लेते हैं. 

सिम कार्ड से हैकिंग

फिशिंग मैथड के जरिये सिमकार्ड स्वैपिंग भी एक ऐसा तरीका है जिससे आपके फोन से जानकारियां चुरा ली जाती है. इसमें किसी के मोबाइल फोन के सिमकार्ड को कॉपी कर लिया जाता है और उसका गलत इस्तेमाल होता है. बता दें, अगस्त 20198 में ट्विटर के सीईओ को अपने स्मार्टफोन के साथ सिमकार्ड स्वैपिंग का सामना करना पड़ गया था. 

स्मार्टफोन को हैक होने से बचाने के लिए यह अपनाएं

  • स्मार्टफोन को हमेशा अपने साथ रखें और कहीं जाने पर इसका ध्यान रखें कि कोई दूसरा तो इसका इस्तेमाल तो नहीं कर रहा.
  • अपने डिवाइस को एन्क्रिप्ट करें. iPhone यूजर Touch ID & Passcod में जाएं और नीचे स्कॉल कर डेटा प्रोटेक्शन को इनएबल्ड कर सकते हैं, जबकि एंड्रॉयड डिवाइस में ऑटोमैटिक एन्क्रिप्शन है, हालांकि यह डिवाइस पर भी डिपेंड करता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

  • फोन में सिमकार्ड को पासकोड के साथ प्रोटेक्टेड रख सकत हैं. आईफोन के लिए Settings > Cellular > SIM PIN. इसके बाद अपना existing PIN डालें, ताकि लॉक इनएबल्ड हो सके. एंड्रॉयड यूजर Settings > Lock screen and Security > Other security settings > Set up SIM card lock से सिम लॉक कर सकते हैं.
  • हमेशा यह कोशिश करें कि जब आपको वाई-फाई या ब्लुटूथ का काम न हो तो इसे टर्न ऑफ ही रखें. मोबाइल डेटा नेटवर्क आपके हैंडसेट पर काम ही रहा है.