Microsoft का 'विंडो फाइल मैनेजर' अब 'विंडो 10' के सभी डिवाइस पर, होगी ये सुविधा
Microsoft: ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के माध्यम से एंड यूजर्स विंडो कम्प्यूटर्स पर फाइल्स और फोल्डर्स को देख और इधर-उधर कर सकते हैं, जिससे एंड यूजर्स फाइल्स और फोल्डर्स को मूव, कॉपी, रीनेम, प्रिंट, डिलीट और सर्च कर सकते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने स्टोर में 'यूनीवर्सल विंडो प्लेटफॉर्म' (यूडब्ल्यूपी) के रूप में अपना मूल 'विंडो फाइल मैनेजर' रिलीज किया है और इसे 'विंडो 10' पर चलने वाली सभी डिवाइसेज के अनुकूल बनाया है. 'विंडो फाइल मैनेजर' माइक्रोसॉफ्ट का 'ग्राफिकल यूजर इंटरफेस' (जीयूआई) है, जिसके माध्यम से एंड यूजर्स विंडो कम्प्यूटर्स पर फाइल्स और फोल्डर्स को देख और इधर-उधर कर सकते हैं, जिससे एंड यूजर्स फाइल्स और फोल्डर्स को मूव, कॉपी, रीनेम, प्रिंट, डिलीट और सर्च कर सकते हैं.
'सॉफ्टमीडिया न्यूज' की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, 'विंडो फाइल मैनेजर' का 'यूडब्ल्यूपी' वर्जन पीसी, मोबाइल, सरफेस हब और होलोलेंस पर इंस्टॉल करने के लिए उपलब्ध है, जो कि आंशिक रूप से सत्य है. रिपोर्ट में कहा गया है, "ऑफीशियल सिस्टम रिक्वायरमेंट्स के अनुसार, आपको कम से कम 'विंडो 10 बिल्ड 16299' चलाने की जरूरत है, जो मोबाइल डिवाइसेज पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए सपोर्टेड प्लेटफॉर्म के तौर पर फोन्स की सूची बनाना समझ में नहीं आता.
(फोटो - जी न्यूज)
माइक्रोसॉफ्ट के वेब आधारित होस्टिंग डिवाइस 'जिटहब' पर संचालित प्रोजेक्ट को 'विंडो 10' पर कोई भी डाउनलोड या कम्पाइल कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को 'जिटहब' पेज का उपयोग कर उनके विचार और सुझाव देने की भी सहूलियत दे रहा है. मूल 'विंडोज फाइल मैनेजर' सबसे पहले 'विंडो 3.0' के अंग के तौर पर आया था.
(इनपुट एजेंसी से)