Notepad यूज करते हैं आप? आ गया बड़े ही काम का फीचर
इस साल Microsoft नोटपैड में कई अपडेट हुए हैं. लेटेस्ट एडिशन एक ऑटोसेव फीचर है जो ऐप को बंद करते समय पॉप-अप सेव प्रॉम्प्ट की आवश्यकता को समाप्त कर देता है.
Windows 11 पर Notepad ऐप में कुछ साल में कई बदलाव देखने को मिले हैं. यूजर्स को बस एक नए फीचर का इंतजार था और वो था Character Count. Windows 11 के नए कैनरी चैनल टेस्ट वर्जन में, माइक्रोसॉफ्ट ने नीचे करेक्टर काउंट जोड़ दिया है, जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड किसी डॉक्यूमेंट में वर्ड्स नंबर काउंट करता है. जब टेक्स्ट सेलेक्ट करते हैं तो स्टेटस बार सेलेक्टेड टेक्स्ट और सभी डॉक्यूमेंट्स दोनों के लिए कैरेक्टर काउंट दिखाता है. अगर कोई टेक्स्ट नहीं चुना जाता है, तो सभी डॉक्यूमेंट्स के लिए कैरेक्टर काउंट दिखाएगा, जिससे ये पता लग जाएगा कि आपको हमेशा अपने डॉक्यूमेंट की लेंथ का पता चलता रहे.
Notepad में हुए कई अपडेट
माइक्रोसॉफ्ट ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि जब टेक्स्ट को सेलेक्ट किया जाता है तो स्टेटस बार सलेक्टेड टेक्स्ट और डॉक्यूमेंट दोनों के लिए करेक्टर काउंट दिखाता है. अगर कोई टेक्स्ट नहीं चुना गया है, तो पूरे डॉक्यूमेंट के लिए करेक्टर काउंट डिस्प्ले किया जाता है, जिससे यह पता होता है कि आपको हमेशा अपने डॉक्यूमेंट की लेंथ का क्लीयर व्यू मिलता रहे. इस साल नोटपैड में कई अपडेट हुए हैं. लेटेस्ट एडिशन एक ऑटोसेव फीचर है जो ऐप को बंद करते समय पॉप-अप सेव प्रॉम्प्ट की आवश्यकता को समाप्त कर देता है.
Notepad में जुड़े ये ऑप्शन
माइक्रोसॉफ्ट ने नोटपैड में टैब, एक डार्क मोड ऑप्शन और यहां तक कि एक वर्चुअल फिडगेट स्पिनर भी जोड़ा है. इसके अलावा, ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के विजेट्स सेक्शन में भी सुधार किया जा रहा है. जल्द ही, यूजर्स के पास केवल विजेट दिखाने और विजेट स्क्रीन के अंदर दिखाई देने वाले न्यूज और आर्टिकल्स की फीड को हाइड करने का ऑप्शन होगा.
Windows 11 इनसाइडर्स के लिए बैटरी सेवर ऑप्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बीच, माइक्रोसॉफ्ट Windows 11 इनसाइडर्स के लिए एक "एनर्जी सेवर" मोड पेश कर रहा है, जो मौजूदा बैटरी सेवर ऑप्शन को विस्तारित और बढ़ाता है. बैटरी सेवर के विपरीत नया मोड लैपटॉप तक ही सीमित नहीं है. यूजर्स अब सिस्टम की बैटरी बचाने के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर पर एनर्जी सेवर का भी यूज कर सकते हैं.
07:38 PM IST