कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर भले ही अब शांत हो गई हो, लेकिन इसने लोगों की जिंदगी पर गहरा प्रभाव छोड़ा है. कोरोना (Coronavirus) के कारण कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी. बहुत सारी कंपनियों (companies) ने बड़े स्तर पर लोगों की छंटनी की, लेकिन इस बुरे वक्त के दौरान कुछ कंपनियों ने अपने स्टाफ की हर संभव मदद की. अब ग्लोबल टेक जायंट माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) ने अपने स्टाफ के लिए बोनस का एलान किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) ने इस कोरोना काल में अपने कर्ममचारियों को 1500-1500 डॉलर यानी 1 लाख रुपए देने का फैसला किया है. यह रकम उनकी सैलरी से अलग बोनस के रूप में दिया जाएगा. यह बोनस उपाध्यक्ष (Vice President) से निचले स्तर के सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा, जिन्होंने 31 मार्च, 2021 से पहले कंपनी को जॉइन किया है. इन काम करने वाले स्टाफ में पार्ट टाइम वर्कर भी शामिल होंगे.

कैथलीन होगन (Kathleen Hogan) ने किया स्टाफ के लिए बोनस का एलान

माइक्रोसॉफ्ट Microsoft की चीफ पीपल ऑफिसर कैथलीन होगन (Kathleen Hogan) ने इस बारे में जानकारी शेयर की. Microsoft की सब्सिडियरी कंपनी जैसे Microsoft’s  गिटहब (GitHub) , लिंक्डइन (LinkedIn) और जेनीमैक्स (Zenimax) के स्टाफ को यह बोनस नहीं दिया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) में ग्लोबली 1 लाख 75 हजार 508 वर्कर काम करते हैं. जो एंप्लॉयी वाइस प्रेसिडेंट से नीचे के पोस्ट पर हैं, इन सभी को इस बोनस का लाभ मिलेगा. 

माइक्रोसॉफ्ट Microsoft  से पहल इन कंपनियों ने स्टाफ को दिया था बोनस

माइक्रोसॉफ्ट Microsoft के पास 21 देशों में ऑफिस मौजूद हैं. कंपनी ने अमेरिका में वॉशिंगटन के अपने हेडक्वार्टर को कुछ फेज में खोलने की शुरुआत की है. लेकिन इसके अलावा ज्यादतर जगहों पर कंपनी इस समय ऑफिस को बंद ही रखेगी. कोरोना के इस दौर में कंपनी किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेगी. माइक्रोसॉफ्ट से पहले फेसबुक ने अपने 45,000 कर्मचारियों को 1,000 डॉलर का उपहार दिया था और अमेजॉन ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए 300 डॉलर का अवकाश बोनस दिया था.