Microsoft के इस Tool में जुड़ी 11 भारतीय भाषाएं, ब्रांउजिंग हुई और आसान
Coronavirus mahamari के बीच माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम को और सरल बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने ट्रांसलेटर के जरिए अब ओडिया भाषा में भी Real time translation (अनुवाद) की सुविधा शुरू की है.
Coronavirus mahamari के बीच माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने अपने ऐप और ऑपरेटिंग सिस्टम को और सरल बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने ट्रांसलेटर के जरिए अब ओडिया भाषा में भी Real time translation (अनुवाद) की सुविधा शुरू की है.
ओडिया भाषा में जुड़ने के साथ ही अब माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर पर भारतीय भाषाओं की कुल संख्या 11 हो गई है. कंपनी ने कहा कि यह सेवा माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर ऐप, ऐड-इन्स, ऑफिस 365, बिंग ट्रांसलेटर और व्यवसायों और डेवलपर्स के लिए एज्योर कॉग्निटिव सर्विसेज ट्रांसलेटर API (एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) से मिली है.
दूसरी 10 भारतीय भाषाएं, जिनके लिए माइक्रोसॉफ्ट अनुवाद और ट्रांसलिटरेशन सपोर्ट प्रदान करता है, उनमें बंगाली, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं.
नवीनतम समावेश के साथ, माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर सेवा 90 प्रतिशत से अधिक भारतीयों को उनकी मूल या पसंदीदा भाषाओं में जानकारी एकत्र करने और काम करने में सक्षम बनाती है.
Zee Business Live TV
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि इसका पूरे भारत में फायदा मिलेगा. इससे पहले अप्रैल में माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर ऐप और साइट में 5 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया था. इनमें गुजराती, मराठी, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी शामिल थीं. फीचर्स की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर टेक्स्ट, ऑडियो और फोटो से भी अनुवाद करने में सक्षम है.