अब 10 लोकल भाषाओं में करें आसान टाइपिंग, माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया नया फॉनेटिक कीबोर्ड
अभी तक भारतीय भाषाओं में टाइप करने के लिए यूजर्स को कस्टमाइज़् इंडिक हार्डवेयर कीबोर्ड या फिर स्टिकर्स खरीदने पड़ते थे, लेकिन अब बिना स्टीकर्स के ही ट्रांसलिट्रेटेड इंडिक इनपुट के द्वारा अपनी भाषा में टाइप करने की सुविधा मिलेगी.
प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के हालिया अपडेट के साथ 10 भारतीय भाषाओं के लिए स्मार्ट फोनेटिक कीबोर्ड लांच किया है. यह फोनेटिक कीबोर्ड हिंदी, बांग्ला, तमिल, मराठी समेत 10 भारतीय भाषाओं में है. कीबोर्ड में यूजर कस्टमाइज्ड इंडीक हार्डवेयर कीबोर्ड या स्टीकर खरीदे बिना अपनी पसंद की भाषा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नए टूल्स से न सिर्फ संगणना करने में मदद मिलेगी बल्कि इससे भारतीय भाषाओं में टंकन की गति और शुद्धता में सुधार लाने में मदद मिलेगी. इसमें भारतीय अंक जैसे क्षेत्रीय प्रतीक बनाना भी आसान होगा. विंडोज 10 अपडेट के साथ अपडेटेड कीबोर्ड स्वत: उपलब्घ कराया गया है.
अभी तक भारतीय भाषाओं में टाइप करने के लिए यूजर्स को कस्टमाइज़् इंडिक हार्डवेयर कीबोर्ड या फिर स्टिकर्स खरीदने पड़ते थे, लेकिन अब बिना स्टीकर्स के ही ट्रांसलिट्रेटेड इंडिक इनपुट के द्वारा अपनी भाषा में टाइप करने की सुविधा मिलेगी. अपडेटेड फॉनेटिक कीबोर्ड्स हिंदी, बांग्ला, तमिल, मराठी, पंजाबी, गुजराती, उड़िया, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध हैं,
ट्रांसलिट्रेटेड इंडिक इनपुट में लैटिन कैरेटर्क्स होते हैं. ट्रांसलैशन के विपरीत ट्रांसलिट्रेशन पाठ्य को एक लिपि से दूसरी लिपि में बदलता है. जैसे अगर आप रोमन में KYA BAAT HAI टाइप करते हैं तो यह स्क्रीन पर हिंदी में क्या बात है या फिर अन्य भाषा में उसको ट्रांसलेट करके दिखाएगा.
इन कीबोर्ड का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपना सिस्टम अपडेट करना होगा. सिस्टम अपडेट होने के बाद लैंग्वेज सेटिंग्स में जाकर फॉनेटिक कीबोर्ड्स को एक्टिव किया जा सकता है
(इनपुट आईएएनएस से)