फोन बन जाएगा Walkie Talkie, टीम से कनेक्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाया शानदार फीचर- अपनाएं ये तरीका
Microsoft launched Walkie Talkie Feature: वॉकी टॉकी ऐप एक पुश-टू-टॉक (PTT) कम्युनिकेशन फीचर है, जो यूजर्स को चैनल के माध्यम से अपनी टीम से जुड़ने की मंजूरी देता है.
Microsoft launched Walkie Talkie Feature: माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) का इस्तेमाल अधिकतर लोग मीटिंग अटेंड करने के लिए करते हैं. खासकर की वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के लिए ये बेस्ट है. कंपनी आए दिन अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जारी करती रहती है. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने वॉकी टॉकी (Walkie Talkie) नाम से एक फीचर जारी किया है. बता दें वॉकी टॉकी से दो साल पहले कंपनी ने पुश टू टॉक फीचर (Push To Talk) को पेश किया था. इस फीचर को फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ऑन-फील्ड आसानी से कम्यूनिकेट करने के तरीके के रूप में तैयार किया गया था. आइए जानते हैं वॉकी टॉकी कितना होने वाला है दिलचस्प.
दरअसल कोरोना काल (Coronavirus) में सभी कंपनियों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) करने का आदेश देना पड़ा. ऐसे में सहारा बनी ऑनलाइन कनेक्टिविटी. माइक्रोसॉफ्ट के जरिए ये आसान था, जहां एंड्रॉइड (Android) और आईओएस (iOS) दोनों यूजर्स टीम्स का इस्तेमाल कर कनेक्ट हो सके. हाल ही पेश हुआ वॉकी टॉकी ऐप एक पुश-टू-टॉक (PTT) कम्युनिकेशन फीचर है, जो यूजर्स को चैनल के माध्यम से अपनी टीम से जुड़ने की मंजूरी देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने दावा किया है कि ऐप एक भारी रेडियो ले जाने की जरूरत को बदल देता है. इसे यूजर्स अपने Wi-fi या मोबाइल इंटरनेट से ही कनेक्ट कर सकते हैं. डिजिटल वॉकी टॉकी (Digital Walkie Talkie) फंक्शन को लागू करने के लिए कंपनी ने ज़ेबरा मोबाइल डिवाइस के साथ मिलकर काम किया है. इसके अलावा दूसरे आउटसाइडर चैनल के अंदर के लोगों के साथ तब तक बातचीत नहीं कर सकते जब तक कि उन्हें ड्रेग नहीं किया जाता या परमिशन नहीं दी जाती.
Teams में जोड़े गए नए फीचर्स
वॉकी टॉकी फीचर के अलावा माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) में अब TC-सीरीज़, EC-सीरीज़, और स्कैनिंग डिवाइस MC-सीरीज से लेकर पुश-टू-टॉक फीचर शामिल होंगे. ये तीनों मोबाइल डिवाइस एक-एक डेडिकेटेड, रेडियो Walkie Talkie में एक बिल्ट-इन बटन के साथ आते हैं. इसमें बोलते समय यूजर्स को प्रेस करके बोलने होता है, जिसके जरिए आपकी आवाज रिकॉर्ड होकर रिसीवर को सेंड हो जाती है.
ज़ेबरा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एंडर्स गुस्ताफसन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'इस साझेदारी के साथ, हम फ्रंटलाइन वर्कर्स को इन उपकरणों का इस्तेमाल करने की एबिलिटी करने में सक्षम होने के लिए उत्साहित हैं, ताकि वे किसी भी स्थिति में कम्यूनिकेट, कालेबोरेट और प्रोडक्टिव बने रहें.'
कैसे करें वॉकी टॉकी फीचर को इस्तेमाल
फिलहाल इस फीचर को आप इंस्टॉल नहीं कर सकते हैं. सबसे पहले इस वॉकी टॉकी (Walkie Talkie) फीचर को टीम्स में यूज करने के लिए ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से एडमिन सेंटर के माध्यम से ‘ऐप सेटअप पॉलिसी’ में ऐड करना होगा. जैसे ही ये फीचर शुरू हो जाएगा, वो 48 घंटों के अंदर ऐप पर उपलब्ध हो जाएगा.
04:58 PM IST