Co-Pilot App: माइक्रोसॉफ्ट ने चुपचाप गूगल प्ले स्टोर में एक नया डेडिकेटेड कोपायलट ऐप लॉन्च किया है, जो यूजर्स को बिंग मोबाइल ऐप के बिना ही अपने एआई-पावर्ड कोपायलट तक एक्सेस प्रदान करता है. नियोविन की रिपोर्ट के अनुसार, नया एआई-पावर्ड असिस्टेंट अब एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन आईओएस वर्जन अभी तक नहीं आया है. एंड्रॉइड पर कोपायलट ऐप चैटजीपीटी के समान है, जिसमें चैटबॉट क्षमताओं तक पहुंच, डीएएलएल-ई 3 के माध्यम से इमेज जनरेशन और ईमेल और डॉक्यूमेंट्स के लिए टेक्स्ट ड्राफ्ट करने की क्षमता है. 

क्यों खास है Co-Pilot

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें ओपनएआई के लेटेस्ट जीपीटी-4 मॉडल तक मुफ्त एक्सेस भी शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है, "इसके अलावा, आप एंड्रॉइड, स्विफ्टकी, स्काइप और अन्य के लिए माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में कोपायलट का उपयोग कर सकते हैं."

माइक्रोसॉफ्ट का अग्रणी चैट असिस्टेंट है Co-Pilot

ऐप विवरण के अनुसार, कोपायलट-अपने एआई-पावर्ड चैट असिस्टेंट के साथ अपनी प्रोडक्टिविटी में सुधार करें. कोपायलट लेटेस्ट ओपनएआई मॉडल, जीपीटी-4 और डीएएलएल·ई 3 द्वारा संचालित माइक्रोसॉफ्ट का एक अग्रणी चैट असिस्टेंट है.

एंड्रॉयड यूजर्स को इन सुविधाओं का मिलेगा फायदा

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, ''ये एडवांस एआई टेक्नोलॉजी फास्ट, कॉम्प्लेक्स और सटीक रिस्पांस प्रदान करती हैं, साथ ही सिंपल टेस्क्ट डिस्क्रिप्शन से शानदार विजुअल्स बनाने की क्षमता भी प्रदान करती हैं. एक ही स्थान पर मुफ़्त में चैट करें और क्रिएट करें.''

माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में बिंग चैट को कोपायलट में रीब्रांड किया है. टेक जायंट ने अपनी क्षमताओं को अपने एआई-बेस्ड चैटबॉट कोपायलट में लाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई)-बेस्ड म्यूजिक क्रिएशन में लीडर 'सुनो' के साथ भी साझेदारी की है. इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने कई नए फीचर्स की घोषणा की, जिन्हें जल्द ही इसकी कोपायलट सर्विस में जोड़ा जाएगा, जिसमें ओपनएआई के लेटेस्ट मॉडल भी शामिल हैं.

क्या-क्या काम करता है Microsoft का Co-Pilot?

Microsoft का ये Co-Pilot कुछ हद तक ChatGPT की तरह ही काम करता है, जिसके सिमिलर फीचर्स मिलते हैं. 

  • यह ओपन-AI के लेटेस्ट GPT-4 मॉडल का फ्री एक्सेस देता है.
  • यह ऐप चैटबॉट के साथ इंटरेक्शन करने की सुविधा देता है.
  • DELL-E3 की मदद से इमेज क्रिएट करने के साथ-साथ ईमेल लिखने और डॉक्यूमेंट बनाने में मदद करता है.
  • माइक्रोसॉफ्ट के इस असिस्टेंट में वॉइस इनपुट देने का ऑप्शन भी मिल जाता है.
  • चीजों को सर्च या एक्सेस करने के लिए ऐप में इमेज और टेक्स्ट इनपुट का ऑप्शन भी मिलता है.

ChatGPT से पूछ सकते हैं कोई भी सवाल

चैटजीपीट से आप किसी भी तरह से सवाल पूछ सकते हैं. आप उससे CV लिखवाने से लेकर ईमेल तक लिखवा सकते हैं. वहीं अगर कोई बड़ा आर्टिकल लिखवाना हो तो चैटजीपीटी उसमें भी आपके साथ देगा. इसी के साथ आपको अगर कोई इमेज बनवानी हो तो चैटजीपीटी तुरंत आपको डिजाइन करके दे देगा.