Meta new Platform P92: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को टक्कर देने के लिए Facebook की पेरेंट कंपनी Meta अपना एक नया प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है. Meta कथित तौर पर टेक्स्ट बेस्ड अपडेट पोस्ट करने के लिए ट्विटर जैसा एक सोशल मीडिया एप्लिकेशन का निर्माण कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रो ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का कोडनेम 'P92' है, जिसमें यूजर्स अपने मोजूदा इंस्टाग्राम क्रे क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन कर सकते हैं. 

क्यों है नए प्लेटफॉर्म की जरूरत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी से जुड़े सोर्सेज ने बताया, "हम टेक्स्ट अपडेट शेयर करने के लिए एक स्टैंडअलोन डिसेंट्रलाइज्ड सोशल नेटवर्क पर काम कर रहे हैं. हमारा मानना है कि एक अलग प्लेटफॉर्म का स्पेस है, जहां क्रिएटर्स और पब्लिक सेलेब्रिटी अपने इंटरेस्ट के बारे में शेयर कर सकते हैं."

क्या है अपडेट

रिपोर्ट में बताया गया है कि Instagram के हेड एडम मोसेरी (Adam Mosseri) इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं. प्रोडक्ट अभी शुरुआती चरण में है और इसके रिलीज की कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, Meta की लीगल टीम और रेगुलेटरी टीम पहले से ही इस ऐप से जुड़ी सभी प्राइवेसी की चिंताओं की जांच शुरू कर दी है.

बढ़ रही है ट्विटर की मुश्किलें

एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही Twitter के कई प्रतिद्वंदी प्लेटफॉर्म ने सुर्खियां बटोरी है, इसमें Mastodon, Post.news, और T2 शामिल हैं. पिछले साल दिसंबर में, Instagram ने Notes नामक एक नई सर्विस पेश की है, जिससे यूजर्स केवल टेक्स्ट और इमोजी का इस्तेमाल करके 60 अक्षरों तक की छोटी पोस्ट शेयर कर सकते हैं.

जैक डोर्सी लेकर आएं अपना प्लेटफॉर्म

इन सबके बीच, इस महीने की शुरुआत में Twitter के को-फाउंडर और पूर्व CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) भी सोशल मीडिया के गेम में वापस आ गए हैं. डोर्सी ने ट्विटर के प्रतिद्वंदी के रूप में 'Bluesky' को लॉन्च कर दिया. ये प्लेटफॉर्म अभी टेस्टिंग फेज में है और Apple App Store पर मौजूद है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें