WhatsApp में आने वाला है सबसे दमदार फीचर, टेलीग्राम समेत किसी भी दूसरे Apps पर भेज सकेंगे मैसेज
Meta WhatsApp Update: वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में आप वॉट्सऐप से दूसरे मैसेजिंग ऐप्स पर चैट कर सकेंगे.
Meta WhatsApp Update: मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने नए-नए फीचर्स के जरिए यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. अब वॉट्सऐप पर अभी तक का सबसे दमदार फीचर आने वाला है. वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में आप वॉट्सऐप से दूसरे मैसेजिंग ऐप्स पर चैट कर सकेंगे. यही नहीं, यूजर्स इ ऐप्स पर कॉल भी कर सकते हैं. ये फीचर साल 2027 में सभी के लिए रोल आउट होगा.
शुरुआत में रिप्लाई, रिएक्शन और टाइपिंग इंडिकेटर जैसे ऑप्शन
Meta ने ये कदम यूरोपीय संघ के नए डिजिटल नियमों का पालन करने के लिए उठाया है. वॉट्सऐप और फेसबुक का मैसेंजर अब दूसरे ऐप्स से जुड़ पाएंगे. मेटा ने कहा है कि यूजर्स को नए ऐप्स के बारे में सूचना मिलेगी. वह खुद चुन सकेंगे कि किन ऐप्स के मैसेज उन्हें चाहिए और किसके नहीं. इसके अलावा मैसेज एक साथ एक जगह या फिर अलग-अलग फोल्डर में देखने का भी ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर के शुरुआत में रिएक्शन, रिप्लाई, रीड रिसिप्ट और टाइपिंग इंडिकेटर जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे.
2025 में यूजर्स को मिलेगा ग्रुप्स बनाने का फीचर
मेटा के मुताबिक साल 2025 से यूजर्स को ग्रुप्स बनाने का फीचर भी मिलेगा. हालांकि, वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर के लिए यूजर्स को साल 2027 तक इंतजार करना होगा. हालांकि, मेटा ने साफ़ किया है कि इस बदलाव में यूज़र्स की प्राइवेसी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. आपको बता दें कि फिलहाल यह बदलाव सिर्फ यूरोपीय संघ में लागू होगा. लेकिन अगर यह सफल होता है तो आगे चलकर भारत समेत दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी इसे लागू किया जा सकता है.
यूरोपीय संघ ने डिजिटल मार्केट एक्ट (DMA) नाम के नए नियम बनाए हैं. इन नियमों का मकसद बड़ी टेक कंपनियों के दबदबे को कम करना और छोटी कंपनियों को बढ़ावा देना है. DMA के तहत बड़ी कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म को दूसरे प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ना होगा, ताकि यूजर्स को अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत ना पड़े.