Meta ने Mac यूजर्स के लिए लॉन्च किया नया macOS App, जानिए आपके वॉट्सऐप से कैसे है अलग?
WhatsApp for macOS: मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने ऑफिशियल Facebook अकाउंट के जरिए नए WhatsApp ऐप का ऐलान किया है, जो कि Mac यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है.
Meta के WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर यूजर कर रहा है. इसी के जरिए सारे काम होते हैं, जैसे कि चैट, वायस-वीडियो कॉलिंग. अब कंपनी ने Mac यूजर्स के लिए नया MacOS ऐप ही लॉन्च कर दिया है. इस बात की जानकारी Meta के CEO Mark Zuckerberg ने 29 अगस्त को दी है. इससे पहले इंस्टेंट मैसेजिंग कंपनी विंडो यूजर्स के लिए डेस्कटॉप ऐप लॉन्च कर चुकी है. वहीं, अब फाइनली Mac यूजर्स को भी एक नया व्हाट्सऐप ऐप मिल चुका है. आइए जानते हैं इस नए ऐप में किन नए फीचर्स का उठा सकेंगे फायदा.
किन फीचर्स से है लैस?
बता दें, मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपने ऑफिशियल Facebook अकाउंट के जरिए नए WhatsApp ऐप का ऐलान किया है, जो कि Mac यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. इस नए ऐप के जरिए अपने Mac डिवाइस पर WhatsApp App को इस्तेमाल कर सकेंगे. इस ऐप के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल पर 8 लोगों और ऑडियो कॉल पर 32 लोगों से जुड़ सकेंगे.
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ऐसा ही विंडोज़ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए पेश किया था. "मैक के लिए नए WhatsApp ऐप के साथ, यूजर्स अब पहली बार मैक से ग्रुप कॉल कर सकते हैं, वीडियो कॉल पर 8 लोगों तक और ऑडियो कॉल पर 32 लोगों तक जुड़ सकते हैं. इसके शुरू होने के बाद वे ग्रुप कॉल में शामिल हो सकते हैं." WhatsApp ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, कॉल हिस्ट्री देखें और ऐप बंद होने पर भी इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन प्राप्त करना चुनें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के अनुसार, मैक यूजर्स के लिए परिचित होने के लिए ऐप को फिर से डिज़ाइन किया गया है, इससे बड़ी स्क्रीन पर WhatsApp का उपयोग करते समय उपयोगकर्ताओं को तेजी से काम करने में मदद मिलेगी. वो अब आसानी से चैट में खींचकर और छोड़ कर फ़ाइलें साझा कर सकते हैं और चैट इतिहास का अधिक हिस्सा देख सकते हैं. किसी भी डिवाइस पर WhatsApp का यूज करते समय, मैक के लिए WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सभी डिवाइसों पर व्यक्तिगत संदेशों और कॉल को निजी रखता है.
कंपनी ने कहा कि नया ऐप अब WhatsApp डॉट काम से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है और जल्द ही ऐप स्टोर पर भी आएगा. इस बीच, जुकरबर्ग ने घोषणा की है कि यूजर्स अब WhatsApp पर बिना किसी नाम के ग्रुप बना सकते हैं. यह सुविधा अगले कुछ हफ्तों में विश्व स्तर पर उपलब्ध हो रही है. उन्होंने पोस्ट किया, "उनकी पोस्ट को अपने लेख में शामिल करने के लिए आपका स्वागत है."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:47 PM IST