WhatsApp लाया जबरदस्त फीचर, अब Video Call के दौरान कर सकते हैं Screen Share- ऐसे करेगा काम
How to share screen on whatsapp video call: ये हूबहू Teams, Zoom ऐप की तरह काम करेगा. यानि अगर आपको वीडियो कॉल- मीटिंग के दौरान स्क्रीन शेयर करनी है, तो आप आसानी से किसी के भी साथ Screen Share कर सकते हैं. जानिए कैसे करेगा काम.
How to share screen on whatsapp video call: मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार फीचर्स की भरमार कर रहा है. इनमें अब एक और नया फीचर जुड़ गया है. इस फीचर का नाम Video Call Screen Sharing है. ये हूबहू Teams, Zoom ऐप की तरह काम करेगा. यानि अगर आपको वीडियो कॉल- मीटिंग के दौरान स्क्रीन शेयर करनी है, तो आप आसानी से किसी के भी साथ Screen Share कर सकते हैं. इसके लिए वहां पर एक ऑप्शन अवलेबल होगा. इसकी के साथ ऐप में LandScape Mode भी मिलेगा. यानि कि आप वीडियो को वर्टिकल के साथ-साथ लैंडस्केप मोड में भी दिखा सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर.
Meta CEO ने की अनाउंसमेंट
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने मंगलवार को यानि 8 अगस्त को इस नए फीचर की अनाउंसमेंस की है. ‘लैंडस्केप’ एक Horizontal ‘मोड’ है, जिसका यूज वेब पेज, तस्वीर, डॉक्यूमेंट्स या मैसेज जैसे वाइड स्क्रीन कंटेंट को दिखाने के लिए किया जाता है. जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखा है, ‘‘हम WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान आपकी स्क्रीन शेयर करने की सर्विस को ऐड कर रहे हैं.’’ स्क्रीन शेयर करने की सर्विस से यूजर्स को कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन का ‘लाइव’ सीन शेयर करने की परमीशन मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि यह सर्विस ‘शेयर’ आइकन पर क्लिक करके और एक स्पेसिफिक ऐप्लिकेशन शेयर करने या पूरी स्क्रीन शेयर करने के बीच चयन करके शुरू की जा सकती है. मेटा ने कहा, ‘‘अब आप अपने फोन पर व्यापक रूप से देखने और शेयर करने के अनुभव को लेकर ‘लैंडस्केप मोड’ में वीडियो कॉल का भी आनंद उठा सकते हैं.
ऐसे काम करता है स्क्रीन शेयरिंग फीचर
- WhatsApp पर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ऐप को ओपन करें.
- अब अपने कॉन्टेक्ट के साथ वीडियो कॉल करना शुरू करें.
- वीडियो कॉल में आपको स्क्रीन के नीचे स्क्रीन-शेयरिंग आइकन दिखेगा.
- अब आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं को कंफर्म करें. स्क्रीन शेयर हो जाएगी.
- बता दें कि आप स्टॉप शेयरिंग पर टैप करके वीडियो कॉल के दौरान कभी भी स्क्रीन शेयरिंग को बंद कर सकते हैं.
12:14 PM IST