Threads Web Version: Meta हाल ही में ट्विटर को टक्कर देने के लिए नया ऐप लेकर आया था. इस ऐप का नाम Threads ऐप है. ये ट्विटर यानी X का राइवल ऐप है. मेटा ने थ्रेड्स में हूबहू ट्विटर जैसे फीचर्स जोड़े हैं. इसका और इंस्टाग्राम का एक ही अकाउंट होता है. फिलहाल इसे फोन पर ही यूज कर सकते हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते मेटा Threads App को वेब वर्जन के लिए जारी करेगा. बता दें, थ्रेड्स लॉन्च होने के बाद से, इसका वेब वर्जन नहीं है. इस महीने की शुरुआत में, मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि कंपनी अगले कुछ हफ्तों में वेब वर्जन लाएगी.

टेस्टिंग फेज में है वेब वर्जन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया कि फीचर के लॉन्च प्लान को अभी फाइनल नहीं किया गया है, ये बदल भी सकता हैं. पिछले हफ्ते, इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने थ्रेड्स पर पोस्ट किया था कि कंपनी एक या दो हफ्ते से आंतरिक रूप से वेब वर्जन की टेस्टिंग कर रही है, लेकिन व्यापक रिलीज से पहले इसे अभी भी कुछ काम की जरूरत है.

इसके अलावा, मोसेरी ने फॉलोइंग फ़ीड पर प्रोफाइल और रीपोस्ट पर एक नए "रीपोस्ट" टैब की घोषणा की थी. उन्होंने थ्रेड्स पोस्ट में लिखा, "थ्रेड्स के लिए दो छोटे अपडेट: हम आपकी प्रोफाइल पर एक नया रिपोस्ट टैब ला रहे हैं ताकि आप अपने रीपोस्ट किए गए सभी थ्रेड्स को एक ही जगह पर देख सकें. हम आपकी प्रतिक्रिया के आधार पर, आपके फ़ॉलोइंग फ़ीड में रीपोस्ट भी जोड़ रहे हैं.'' 

एक यूजर्स की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, मोसेरी ने कहा था, "डेस्कटॉप वेब फोल्डेबल सपोर्ट से बहुत पहले होगा. हम वेब पर करीब हैं और फोल्डेबल पर काम नहीं कर रहे हैं."

Threads में जुड़ेंगे कई नए फीचर्स

Meta CEO Mark Zuckerberg ने बताया कि थ्रेड्स ऐप में कई सारे फीचर्स को जोड़ा जाएगा. इनमें बेहतर सर्च के साथ-साथ वेब वर्जन भी शामिल है. इन फीचर्स को नेक्स्ट वीक ऐप में जोड़ दिया जाएगा. फिलहाल थ्रेड्स ऐप पर केवल यूजरनेम को ही सर्च कर सकते हैं. लेकिन Instagram हेड एडम मोसारी ने एक यूजर्स को रिप्लाई करते हुए बताया कि फिलहाल इसका अर्ली वर्जन इंटर्नली टेस्ट किया जा रहा है, जिसे एक से दो हफ्ते में रोल आउट कर दिया जाएगा. 

TweetDeck (X Pro) की तरह दिखने लगेगा Threads

Threads का वेब वर्जन हूबहू X Pro (TweetDeck) की तरह दिखाई देगा. इनमें लिंक पोस्ट, फोटो-वीडियो प्रमोशन जैसे ऑप्शन नजर आएंगे. फिलहाल इन ऑप्शन के लिए यूजर्स को मोबाइल में ही थ्रेड्स का इस्तेमाल करना होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें