हिंदी में कैसे करें Meta AI से बातें? कौन-कौन से काम करवा कर सकते हैं पूरे? जानिए सबकुछ
Meta AI in Hindi: मेटा AI के चैट पेज पर आकर यूजर किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते है. आइए जानते हैं आप इससे क्या-क्या काम करवा कर सकते हैं.
Meta AI in Hindi: मेटा ने मेटा AI को अब हिंदी में भी लॉन्च कर दिया है. हिंदी के अलावा, मेटा AI 6 अन्य भाषाओं के सपोर्ट के साथ आ चुका है. इसका यूज अब यूजर्स मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप WhatsApp पर कर सकते हैं. Meta AI का ऑप्शन WhatsApp ओपन करने के साथ ही नजर आ जाता है. (मेटा एआई का आइकन ब्लू कलर दिखता है, जो कि सिर्फ सर्कल में नजर आता है) मेटा एआई को इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसके लिए मेटा AI के चैट पेज पर आकर यूजर किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते है. आइए जानते हैं आप इससे क्या-क्या काम करवा कर सकते हैं.
अब 7 भाषाओं में करें Meta AI का यूज
- यूजर्स मेटा AI का यूज WhatsApp के अलावा, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और फेसबुक पर कर सकते है.
- इन प्लेटफॉर्म्स पर आप मेटा AI से नई भाषाओं में बात कर सकते हैं.
- Meta AI से हिंदी, हिंदी-रोमनकृत लिपि, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली और स्पेनिश में बात कर सकते हैं.
- मेटा के अपडेट के अनुसार, बहुत जल्द कुछ और भाषाओं का सपोर्ट भी मिल जाएगा.
ये काम कर सकते हैं पूरे
Meta AI का यूज गूगल सर्च की तरह कर सकते है. जिस तरह आप गूगल से सवाल पूछते हैं, ठीक उसी तरह Meta AI से सवाल पूछ सकते हैं. Meta AI चैटबॉट सेकेंड्स में अपने डेटा के आधार पर जवाब तैयार करता है. इसके अलावा, Meta AI का यूज मेल ड्राफ्ट करवाने, इंग्लिश सीखने, लीव एप्लीकेशन लिखवाने और किसी खास तरह की इमेज क्रिएट करवाने में किया जा सकता है.
Meta AI चैट में अपनी फोटो अपलोड कर सकेंगे. यूजर्स उस फोटो से जुड़े सवालों के जवाब Meta AI से मांग सकते हैं. जैसे फोटो में दिखने वाली जगह कौन-सी है? मेटा एआई उस फोटो के सवाल का जवाब रिप्लाई के तौर पर आपको चैट में देगा. सिर्फ इतना ही नहीं आप मेटा एआई से अपनी वो फोटो एडिट भी करा सकते हैं.