LGBTQIA+ community Matchmaking App: LGBTQIA+ कम्यूनिटी के लोगों के लिए एक खास और बेहद जरूरी खबर है. LGBTQIA+ कम्यूनिटी के लोग जो सीरियस और लंबी चलने वाली रिलेशनशिप की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए Matrimony.com एक नई ऐप लेकर आया है. शादी के लिए मैचमेकिंग करने के लिए पॉपुलर Matrimony.Com ने एक नई ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम है 'RainbowLuv'. Matrimony.Com ने समलैंगिक कम्यूनिटी के लिए इस नई ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए LGBTQIA+ कम्यूनिटी के लोग अपने पसंद के लोगों के साथ हैंगआउट कर सकते हैं और एक अच्छी और हेल्थी रिलेशनशिप बना सकते हैं. 

अगले 3 साल का ऐप का नया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीटीआई की खबर के मुताबिक, Matrimony.Com ने एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी के लिए एक अलग और अनोखी ऐप की शुरुआत की है. कंपनी का मानना है कि अगले 3 साल में इस ऐप में 1.3 करोड़ मेंबरिशप को टारगेट करना है. 

भरोसेमंद प्लेटफॉर्म दिलाना है मकसद

Matrimony.Com के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अर्जुन भाटिया का कहना है कि जब सीरियल मैचमेकिंग की बात होती है तो LGBTQIA+ कम्यूनिटी को अनदेखा किया गया है या उन्हें उतने मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि हम कम्यूनिटी के लोगों को सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म दिलाना चाहते हैं. 

उन्होंने आगे बताया कि एक साल पहले जब  LGBTQIA+ कम्यूनिटी के लोग हमसे जुड़े और उनके इस संबंध में बात करने के बाद हमने कम्यूनिटी के लोगों के साथ वर्कशॉप और मीटिंग की. बता दें कि ये RainbowLuv app कम्यूनिटी की ओर से इसी कम्यूनिटी के लोगों के लिए बनाई गई है. उन्होंने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि ये कम्यूनिटी LGBTQIA+ के सभी सदस्यों की मदद करेगी. 

देश में कितने लोग इस कम्यूनिटी से आते हैं

अर्जुन भाटिया ने बताया कि अभी देश में LGBTQIA+ लोगों की संख्या के बारे में सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसा अनुमान है कि देश में 1900 से ज्यादा लोग LGBTQIA+ कम्यूनिटी से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगले 3 साल में 'RainbowLuv' ऐप से 110-130 लाख मेंबर्स के जुड़ने की संभावना है. 

वेरिफिकेशन पर होगा ज्यादा जोर

अर्जुन भाटिया ने आगे कहा कि इस ऐप के जरिए ये भी सुनिश्चित करना है कि कोई शख्स जिस मेंबर की प्रोफाइल पिक्चर देख रहा है और जब उस शख्स से मिल रहा है तो वो एक समान हो. हर किसी शख्स को अपने प्रोफाइल को वेरिफाई करना है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान शख्स को प्रोफाइल पिक्चर में सेल्फी अपलोड करनी होगी. 

इसके अलावा इस ऐप के जरिए, लोगों के पास अपनी पर्सनल डीटेल का पूरा कंट्रोल होगा. यूजर्स अपनी पर्सनल इन्फोर्मेशन जैसे कि फोटो, फोन नंबर और ई-मेल आईडी जैसी डीटेल पर पूरा कंट्रोल होगा. कोई भी एक यूजर अपने फोटो और कॉन्टैक्ट डीटेल हाइड कर सकता है.