Made by Google Event: इंडियन मार्केट में हाल ही में एप्पल ने अपने शानदार प्रोडक्ट्स पेश किए हैं. इनमें iPhone 15 Series शामिल है. इसी को टक्कर देने के लिए 4 अक्टूबर को Google अपने Made by Google इवेंट में पेश करने जा रही है Pixel 8 Series. इसी के साथ कंपनी Pixel Watch 2 और Pixel Buds Pro लॉन्च कर सकती है. गूगल ने इसकी प्री-ऑर्डर डेट भी अनाउंस कर दी है. साथ ही ये भी बताया कि Pixel 8 Series बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं पूरी डीटेल्स. 

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro की प्री-ऑर्डर डेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन 4 अक्टूबर को लॉन्च होने जा रहे हैं. इसकी प्री-बुकिंग 5 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर यानी X पर ट्वीट कर दी है. कंपनी ने बताया कि फोन्स को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

इससे पहले कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया था, जो ऊपर दिए गए ट्वीट में ऐड है. इसमें स्मार्टफोन के साथ-साथ अपकमिंग गूगल पिक्सल वॉच और ईयरबड्स भी दिखाए गए हैं. इसका मतलब है कि कंपनी Google Pixel 8 Series के साथ-साथ Made by google event में और भी कई प्रोडक्ट लॉन्च करेगी.

Google Pixel 8 Series के संभावित फीचर्स 

गूगल पिक्सल 8 सीरीज के लॉन्च से पहले कुछ लीक फीचर्स जारी हुए है. लीक रिपोर्ट्स में फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं. इस सीरीज के फोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट, Android 14 का सपोर्ट मिलेगा. इसके प्रो मॉडल्स में 4950mAh बैटरी, 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. वहीं Pixel 8 4485mAh बैटरी और 24W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा. 

Google Pixel Watch 2

Google Pixel Watch 2 को तीन मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है जो कि G4TSL, GC3G8 और GD2WG होंगे. Pixel Watch 2 को भारतीय मानक ब्यूरो की साइट पर भी देखा गया है. Google Pixel Watch 2 को स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा गूगल पिक्सल वॉच 2 की बैटरी लाइफ भी पहले के मुकाबले लंबी मिल सकती है.

Google Pixel Watch 2 को भी 1.2 इंच की डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, हालांकि पैनल राउंड स्टाइल में OLED होगा. कहा जा रहा है कि पिक्सल वॉच में सैमसंग की डिस्प्ले का इस्तेमाल होगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें