ऐसा दिखेगा LG का पहला 5जी डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन, जानिए कब आएगा बाजार में
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने अपने दूसरे 5जी फोन की झलक पेश खरते हुए एक वीडियो जारी किया है. इसमें अलग किए जा सकने वाले दो स्क्रीन्स हैं, जिसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी ने 15 सेकंड का वीडियो जारी किया है. (Twitter)
कंपनी ने 15 सेकंड का वीडियो जारी किया है. (Twitter)
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने अपने दूसरे 5जी फोन की झलक पेश खरते हुए एक वीडियो जारी किया है. इसमें अलग किए जा सकने वाले दो स्क्रीन्स हैं, जिसे अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. LG ने इस स्मार्टफोन को थिनक्यू V 50 को लॉन्च करने के 4 महीने बाद 6 सितंबर को बर्लिन में IFA में लॉन्च करने की योजना बनाई है. आईएफए यूरोप का सबसे बड़ा टेक शो है.
15 सेकंड का वीडियो
समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने 15 सेकंड का वीडियो जारी किया है, जिसका शीर्षक 'Dual the better' है. इसमें दो स्क्रीन का स्मार्टफोन दिखाया गया है.
Free Stop Hing तकनीक का इस्तेमाल
कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने कहा है कि नए फोन में 'फ्री स्टॉप हिंग' टेक्नॉलजी का प्रयोग किया है, जो सेकेंड स्क्रीन को किसी भी स्थिति में रखने या लैपटॉप की तरह मोड़ने में सक्षम बनाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
5जी फोन का नाम वी60
संभावना है कि नए 5जी फोन का नाम वी60 होगा, जिसे सैमसंग के गैलेक्सी नोट से तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी. सैमसंग का गैलेक्सी नोट 10 अगस्त में लांच हुआ और गैलेक्सी फोल्ड सितंबर में लांच किया जाएगा.
03:39 PM IST