LG G8X ThinQ Dual Screen review: इस बजट में कितना सही है ये स्मार्टफोन
LG G8X ThinQ Dual Screen review: यह फोन दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के उलट है, जिनमें दो स्क्रीन एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं. यह एक सामान्य फोन की तरह होता है जो एक अलग केस के साथ आता है जिसमें सेकेंडरी स्क्रीन होती है.
पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है. इससे पहले कंपनी ने इस फोन पर से IFA 2019 में पर्दा उठाया था.
पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है. इससे पहले कंपनी ने इस फोन पर से IFA 2019 में पर्दा उठाया था.
LG G8X ThinQ Dual Screen review: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इन दिनों डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन पर भी फोकस करने लगी हैं. करीब हर कंपनी एक डुअल स्क्रीन वाला फोन बाजार में पेश कर रही हैं. इसमें सबसे पहले हुआवेई और सैमसंग इस सेगमेंट में आए. बाद में फिर मोटोरोला ने भी अपने कदम इस तरफ बढ़ाए. अब एक और डुअल स्क्रीन के साथ एलजी बाजार में कूद पड़ी है. कंपनी ने LG G8X ThinQ डुअल स्क्रीन लेकर आई है. पिछले महीने ही इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया है. इससे पहले कंपनी ने इस फोन पर से IFA 2019 में पर्दा उठाया था.
LG G8X ThinQ स्क्रीन का रिव्यू
डिजाइन
यह फोन दूसरे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के उलट है, जिनमें दो स्क्रीन एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं. यह एक सामान्य फोन की तरह होता है जो एक अलग केस के साथ आता है जिसमें सेकेंडरी स्क्रीन होती है. भारत में 49,999 रुपये की कीमत पर कंपनी का मकसद LG G8X ThinQ डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन को कम कीमत पर डुअल स्क्रीन का एक्सपीरियंस कराना है. इसमें जब आप फोन के बॉक्स को खोलते हैं तो आपको एक अलग पैकेट में दूसरी स्क्रीन मिलती है. मेन स्मार्टफोन का वजन 193 ग्राम है. जब यह दूसरे डिस्प्ले के साथ जुड़ा होता है, तो वजन 331 ग्राम हो जाता है, जिससे यह बहुत भारी हो जाता है. इसके उलट, सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड का वजन लगभग 273 ग्राम है. इसमें दोनों डिस्प्ले को कनेक्ट करना होता है. स्मार्टफोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में ओस-ड्रॉप नॉच है.
परफॉर्मेंस
दोनों ही स्क्रीन में 2340 × 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला 6.4 इंच का OLED डिस्प्ले है. डिस्प्ले काफी अच्छा है. इसमें कलर का अच्छा एक्सपीरियंस होता है. इसमें आप व्हाइट बैलेंस भी एडजस्ट कर सकते हैं. एलजी ने एचडीआर 10 का सपोर्ट भी दिया है ताकि आप टॉप क्वालिटी कंटेंट को स्ट्रीम कर सकें. इसके अलावा, किसी कारण से, दोनों डिस्प्ले एक नॉच के साथ आते हैं, लेकिन फ्रंट कैमरा सिर्फ मेन स्मार्टफोन में है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वैसे यूजर जो यह सोच रहे होंगे कि दूसरे डिस्प्ले से क्या किया जा सकेगा तो बता दें इसे गेम पैड, टाइपिंग के दौरान की पैड और फोटो लेते समय फोटो प्रिव्यू के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप दोनों स्क्रीन पर अलग-अलग ऐप खोलकर मल्टीटास्किंग कर सकते हैं. एलजी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया है जो यह सुनिश्चित करता है कि फोन सुरक्षित रहे.
परफॉर्मेंस और बैटरी
एलजी जी 8 एक्स थिनक्यू डुअल स्क्रीन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से ऑपरेट होता है जो एड्रेनो 640 जीपीयू के साथ आता है. स्मार्टफोन को सिंगल एडिशन में लॉन्च किया गया है जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है. आप चाहें तो माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग करके इसे एक्सटेंड किया जा सकता है.
इसमें स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट लगा है जो मार्केट में सबसे तेज है. फोन के दोनों डेस्प्ले अच्छे से काम करते हैं. डिवाइस आपको डिस्प्ले स्वैप करने की भी अनुमति देता है. गेमिंग की बात करें तो इसका बेहतर एक्सपीरियंस होता है. एप्लिकेशन चलाते समय दूसरी स्क्रीन को गेम पैड में बदला जा सकत
कैमरा
इस डुअल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के बैक में 12 MP + 13 MPडुअल कैमरा सेटअप है. पर्याप्त रोशनी होने पर कैमरा अच्छी फोटो खींचता है, लेकिन कीमत के हिसाब से बाजार में इस बजट में अच्छे कैमरा फोन मौजूद हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस्तेमाल करने पर पता चला कि इस फोन की इमेज प्रोसेसिंग स्लो है. कैमरा एप्लीकेशन में नाइट व्यू, पनोरमा, स्टोरी शॉट, मैनुअल वीडियो और फ्लैश जंप आउट जैसे कई फीचर मौजूद हैं. इसमें ऐप से ही यूट्यूब लाइव स्टार्ट करने का ऑप्शन है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा है.
06:03 PM IST